Posted inAsia Cup

Abhishek Sharma की पारी से खुश नहीं हुए Sehwag, ये कहते हुए बल्लेबाज को लगाई डांट

Abhishek Sharma की पारी से खुश नहीं हुए Sehwag, ये कहते हुए बल्लेबाज को लगाई डांट

Virender Sehwag unhappy with Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अब तक दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया ने पहले पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में धूल चटाई थी और अब सुपर 4 में हुए मैच में भी जबरदस्त जीत दर्ज की है। उम्मीद की जा रही थी कि पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में हार का बदला लेने के लिए पलटवार करेगा लेकिन टीम इंडिया ने उसे कोई भी मौका नहीं दिया और जबरदस्त अंदाज में मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर राउंड का दूसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। 172 के टारगेट को हासिल करने में भारतीय टीम को खास परेशानी नहीं हुई और उसने 4 विकेट खोकर 174 रन बनाते हुए 19वें ओवर में ही पाकिस्तान को हरा दिया।

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 में टीम इंडिया को जीत दिलाने में शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा लेकिन सबसे आगे अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहे। अभिषेक ने भारत को इस बार भी तूफानी शुरुआत दिलाने का काम किया, जिससे पाकिस्तानी गेंदबाजों के हौसले 10 ओवर में ही पस्त हो गए, क्योंकि स्कोर 100 के पार चला गया था। अभिषेक ने आउट होने से पहले जमकर चौके-छक्के लगाए और उनकी सभी तारीफ कर रहे हैं लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग उनसे खुश नहीं हैं।

सहवाग ने Abhishek Sharma से क्यों जताई नाराजगी?

Abhishek Sharma की पारी से खुश नहीं हुए Sehwag, ये कहते हुए बल्लेबाज को लगाई डांट

पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma Against Pakistan)ने सिर्फ 39 गेंदों में 189.74 की स्ट्राइक रेट से 74 रन जड़े। उनकी पारी में 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी शामिल रहे। अभिषेक की इसी पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को बिना किसी मुश्किल के हरा दिया। हालांकि, वीरेंद्र सहवाग ने अभिषेक से नाराजगी जताई है, क्योंकि उन्होंने अपना शतक पूरा करने के मौका गंवा दिया।

इस पूर्व भारतीय ओपनर के मुताबिक, शतक के मौके बार-बार नहीं आते। इसी वजह उन्होंने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को खास सलाह दी है। IND vs PAK मैच के बाद ब्रॉडकास्टर चैनल के पैनल में मौजूद सहवाग ने अभिषेक से बात करते हुए कहा,

“जब भी आप 70 रन पर पहुंचे, तो 100 रन बनाने से न चूकें क्योंकि सुनील गावस्कर ने मुझसे कहा था कि जब आप रिटायर होंगे, तो आपको वो पारियां याद रहेंगी जहां आप 70 या 80 रन पर आउट हुए थे। अगर आप इन्हें शतकों में बदल देते हैं, तो शायद आपके करियर में और भी हंड्रेड बनेंगे क्योंकि ऐसे मौके बार-बार नहीं आते। जब आप अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे हों, तो अपने दिन पर नॉट आउट रहने की कोशिश करें, यही बेहतर चीज है।”

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने भी की वीरेंद्र सहवाग की तारीफ

वीरेंद्र सहवाग ने अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी को सराहा लेकिन खुद इस युवा बल्लेबाज ने दिग्गज ओपनर की जमकर तारीफ की और कहा कि अब के गेंदबाज वैसे नहीं हैं, जिनकी धुनाई सहवाग ने की थी। अभिषेक ने कहा,

“वीरू पाजी ने जिन गेंदबाजों को मारा है, मुझे नहीं लगता कि उन गेंदबाजों जैसा कोई है।”

अब तक धमाकेदार रहा है Abhishek Sharma का T20I करियर

टीम इंडिया के दिग्गज युवराज सिंह को अपना गुरु मानने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के करियर का ग्राफ पिछले डेढ़ साल में काफी तेजी से ऊपर चढ़ा है। इसकी शुरुआत आईपीएल 2024 से हुई थी, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में टी20 फॉर्मेट की टीम में चुना गया और जल्द ही डेब्यू भी किया। अभिषेक ने भारतीय टीम में आने के बाद भी अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल नहीं बदला और इसी वजह से उन्हें कामयाबी भी मिली।

अब तक अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए 21 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान 35.40 की औसत से 708 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 197.21 का है, जो दिखाता है कि वह गेंदबाजों की किस तरह कुटाई करते हैं। अभिषेक ने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।

FAQs

अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए अपना T20I डेब्यू कब किया था?
अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए अपना T20I 2024 में जिम्बाब्वे दौरे पर किया था।
अभिषेक शर्मा ने अब तक अपने T20I करियर में कितने छक्के लगाए हैं?
अभिषेक शर्मा ने अब तक अपने T20I करियर में 53 छक्के लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN, WEATHER REPORT: खिली रहेगी धूप या बारिश बनेगी विलेन? जानें 24 सितंबर को कैसा रहेगा दुबई का मौसम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!