Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा रहे चयनकर्ता अगरकर, सभी कोच गंभीर की पसंद

Selector Agarkar is approving the names of these 15 players for Asia Cup 2025, all are the choice of coach Gambhir

Asia Cup 2025 : भारतीय टीम की नजर अब T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी पर है, जिसकी सह-मेजबानी इंडिया और श्रीलंका करेंगे। लेकिन उससे ठीक पहले होने वाला एशिया कप 2025 एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होगा, जहां भारतीय टीम अपनी संभावित वर्ल्ड कप स्क्वाड को अंतिम रूप देने की कोशिश करेगी।

खास बात यह है कि इस बार T20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर पूरी तरह एकमत नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन 15 खिलाड़ियों के नाम पर लगभग मुहर लग चुकी है, वे सभी कोच गंभीर की पसंदीदा लिस्ट में भी टॉप पर हैं। आइए जानते हैं किस खिलाड़ी को मिल सकती है एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 ) की स्क्वाड में जगह और क्यों।

Asia Cup 2025 : सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान

Asia Cup 2025 : Suryakumar yadavदरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 ) में इंडियन टीम की कप्तानी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जा सकती  है। ऐसा इसलिए क्यूंकि टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए BCCI उन्हें टी20 फॉर्मेट में फुल-टाइम कप्तान के तौर पर देख रही है। वहीं सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 में आक्रामक बैटिंग और शांत नेतृत्व क्षमता दोनों में खुद को साबित किया है। उनके नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों को दिशा और आत्मविश्वास दोनों मिल सकता है।

Asia Cup 2025 : टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की बात करें तो

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की बात करें तो इस बार भारतीय टीम की शुरुआत काफी आक्रामक और अनुभव भरी दिखाई देती है। सूर्यकुमार यादव ओपनिंग में ना सिर्फ क्लासिक शॉट्स के साथ तेजी से रन बना सकते हैं, बल्कि एक शांत कप्तान के तौर पर भारतीय टीम को संतुलित भी रख सकते हैं। वहीं उनके साथ पावरप्ले में तेजी से रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा होंगे, जो हालिया घरेलू और इंटरनेशनल मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से प्रभावित कर चुके हैं।

इसके अलावा तीसरे नंबर पर संजू सैमसन जैसे अनुभवी और तकनीकी रूप से सक्षम विकेटकीपर बल्लेबाज का होना टीम को फ्लेक्सिबिलिटी देता है। और अब मिडल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए श्रेयस अय्यर का नाम सबसे ऊपर आता है, जो स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ सहजता से खेल सकते हैं। वहीं तिलक वर्मा एक युवा लेकिन भरोसेमंद नाम हैं, जिन्होंने T20 में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की है।

Asia Cup 2025 : फिनिशर्स और ऑलराउंडर्स की बात करें तो

वहीं फिनिशर्स और ऑलराउंडर्स की बात करें तो इंडिया के पास इस बार एक से बढ़कर एक विकल्प मौजूद हैं। बता दे रिंकू सिंह जैसे फिनिशर टीम के सबसे बड़े हथियार हैं, जो मैच के अंतिम ओवरों में बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं और कई बार ये कर भी चुके हैं।

इसके अलावा हार्दिक पांड्या की मौजूदगी टीम को एक बेहतरीन ऑलराउंड विकल्प देती है, जो ना सिर्फ बल्ले और गेंद दोनों से मैच जिता सकते हैं बल्कि कप्तानी का अनुभव भी साझा कर सकते हैं। वहीं अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी टीम के लिए बहुपयोगी हैं – वह स्पिन गेंदबाजी में विकल्प देने के साथ-साथ निचले क्रम में जरूरी रन भी जोड़ सकते हैं और फील्डिंग में हमेशा चुस्त रहते हैं।

Asia Cup 2025 : गेंदबाजी यूनिट की अगर बात करें तो

और आखिर में गेंदबाजी यूनिट की अगर बात करें तो अर्शदीप सिंह टीम के डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट हैं, जिनकी यॉर्कर और स्लोअर गेंदों पर पकड़ कमाल की है। वहीं युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आईपीएल 2025 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह उन्हें टीम में जगह दिलाने का प्रबल दावेदार बनाता है। स्पिन विभाग में वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव में से किसी एक को चुना जाएगा, जहां वरुण की रहस्यमयी गेंदबाजी, सुंदर की ऑलराउंड क्षमता और कुलदीप की विकेट टेकिंग स्पिन – तीनों ही अलग-अलग ताकतें रखते हैं।

इनके अलावा भारतीय टीम के पास कुछ प्रभावशाली बैकअप नाम भी मौजूद हैं, जैसे साई सुदर्शन, जिन्होंने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाकर टॉप ऑर्डर के लिए मजबूत बैकअप तैयार किया है। वहीं मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी पेसर तेज गेंदबाजी में गहराई लाते हैं, साथ ही नीतीश कुमार रेड्डी एक उभरते ऑलराउंडर हैं जो बैट, बॉल और फील्ड – तीनों विभागों में योगदान दे सकते हैं। और रवि बिश्नोई को भी लेग स्पिन के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, खासकर तब जब मिडिल ओवर्स में विकेट निकालने की जरूरत हो।

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर/वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव, साई सुदर्शन,नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज। 

डिस्क्लेमर : अभी तक BCCI की मैनेजमेंट के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025 ) के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर लिखा गया है।

315
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : करुण नायर नहीं इस खिलाड़ी की इंग्लैंड सीरीज हो गई आखिरी, अब कभी नहीं खेल पायेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!