Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए इन 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा रहे चयनकर्ता अगरकर, सभी कोच गंभीर की पसंद

Selector Agarkar is finalizing the names of these 15 players for Asia Cup 2025, all are coach Gambhir's choice

Team India Squad For Asia Cup 2025: कुछ दिनों पहले ही एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान किया गया और अब इस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम कैसी होगी इस पर भी एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आ गई है।

बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने 15 खिलाड़ियों का चयन कर लिया है, जिन्हें वह मौका देना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सभी 15 खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने से हेड कोच गौतम गंभीर को भी कोई एतराज नहीं है। तो आइए जानते हैं कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम कैसी होने जा रही है।

9 सितंबर से शुरू हो रहा है Asia Cup 2025

Team India Squad For Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि एशिया कप 2025 एशिया कप का 17वां संस्करण होने जा रहा है और इसकी शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान-हांगकांग मुकाबले से होगी। इस बार का यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। इसमें कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे और इसमें 8 टीमें शिरकत करने वाली हैं। इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को होने वाला है।

ये सभी खिलाड़ी होंगे स्क्वाड का हिस्सा

हाल ही में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने स्क्वाड के 15 खिलाड़ी फाइनल कर लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वो 15 खिलाड़ी इंडियन टी20 टीम के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के युग का हुआ अंत, टी20 विश्व कप जीतते ही संन्यास का किया ऐलान, करोड़ों फैंस को दिया रूला

गंभीर के सहमति की भी हो रही है बात

बताया जा रहा है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने जिन 15 खिलाड़ियों का नाम फाइनलाइज किया है उन सभी नाम को लेकर गौतम गंभीर भी सहमत हैं। यानी गौतम गंभीर भी चाहते हैं कि यह सभी खिलाड़ी इंडियन टीम के स्क्वाड में हो और भारत इन सभी के नेतृत्व में एक बार फिर एशिया कप की ट्रॉफी उठाए।

दरअसल, यह टीम ऑलमोस्ट वही है, जो लास्ट कुछ समय से भारत के लिए लगातार टी20 खेलते चली आ रही है और यही कारण हो सकता है कि मैनेजमेंट ऐसी टीम चुन रही है। हालांकि आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

भारत पर होगा टूर्नामेंट जितने का प्रेसर

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टी20 की सबसे बेहतरीन टीम है। इसके अलावा इंडियन टीम एशिया कप की भी डिफेंडिंग चैंपियन है। इस वजह से भारतीय टीम के ऊपर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब जीतने का काफी प्रेशर रहने वाला है।

एशिया कप 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: करुण नायर नहीं इस खिलाड़ी की इंग्लैंड सीरीज हो गई आखिरी, अब कभी नहीं खेल पायेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!