Shaheen Afridi: पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आगाज से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने एक बड़ा खुलासा कर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। दरअसल, दुनिया मानती है कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) अपनी घातक स्विंग और तेज रफ्तार गेंदबाजी से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं।
लेकिन जब उनसे पूछा गया कि उनके करियर में सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन रहा, तो कई लोग उम्मीद कर रहे थे कि उनका जवाब विराट कोहली या रोहित शर्मा (Kohli-Rohit) होगा। लेकिन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सभी को हैरान करते हुए एक दिग्गज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का नाम लिया। कौन है ये दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज आइये जानते है।
शाहीन ने लिया हाशिम अमला का नाम
शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट शो Bricks to Riches Asia में कहा: “हाशिम अमला। मैंने उनके खिलाफ टेस्ट और वनडे खेले हैं और वह बेहद कठिन प्रतिद्वंदी साबित हुए। यहां तक कि इंग्लैंड में खेले गए Vitality Blast टी20 टूर्नामेंट में भी उनका सामना किया और महसूस किया कि वह वाकई शानदार बल्लेबाज हैं।”
शाहीन (Shaheen Afridi) ने यह भी कहा कि, “विराट कोहली अलग तरह के खिलाड़ी हैं, लेकिन हाशिम भाई उनसे भी ज्यादा मुश्किल बल्लेबाज हैं। मेरे करियर का सबसे कठिन मुकाबला उन्हीं के खिलाफ रहा।”
Also Read – एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 फिक्स, अभिषेक, गिल, तिलक, सूर्या, रिंकू, जितेश……
विराट कोहली से तुलना
शाहीन (Shaheen Afridi) और विराट कोहली के बीच मुकाबले क्रिकेट फैंस हमेशा रोमांच से देखते रहे हैं। ऐसे में अब तक छह पारियों में कोहली ने अफरीदी (Shaheen Afridi) के खिलाफ 88 रन बनाए और दो बार उनका शिकार भी हुए। इसके बावजूद अफरीदी (Shaheen Afridi) ने साफ कहा कि हाशिम अमला को गेंदबाजी करना कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहा।
हालांकि इस बयान ने फैंस के बीच नई बहस छेड़ दी है क्योंकि कोहली और रोहित शर्मा (Kohli-Rohit) को मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। लेकिन अफरीदी (Shaheen Afridi) के अनुसार अमला की तकनीक और धैर्य उन्हें और भी ज्यादा मुश्किल बल्लेबाज बनाते हैं।
शाहीन अफरीदी का नया रिकॉर्ड
लेकिन बात सिर्फ अमला तक ही सीमित नहीं है। हाल ही में अफरीदी (Shaheen Afridi) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ODI में चार विकेट झटककर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। 65 ODI मैचों में 131 विकेट लेने के साथ वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए। याद दिला दे इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम था, जिन्होंने इतने ही मैचों में 128 विकेट लिए थे।
एशिया कप से पहले पाकिस्तान का भरोसा
साथ ही बता दे पाकिस्तान टीम 12 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अभियान की शुरुआत ओमान के खिलाफ करेगी। ऐसे में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का फॉर्म पाकिस्तान के लिए बेहद अहम है। और तो और उनका अनुभव और घातक गेंदबाजी टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभा सकती है। वहीं दूसरी ओर, अमला का जिक्र कर अफरीदी ने यह भी साबित कर दिया कि क्रिकेट में महान बल्लेबाजों की लिस्ट सिर्फ मौजूदा खिलाड़ियों तक सीमित नहीं है।
हाशिम अमला – एक महान करियर
इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाशिम अमला(Hashim Amla), जिन्होंने अब क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, खेल के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 18,672 रन बनाए, जिसमें 55 शतक और 80 अर्धशतक शामिल रहे। अफरीदी (Shaheen Afridi) जैसे गेंदबाज जब उन्हें toughest बल्लेबाज बताते हैं, तो यह अमला की महानता को और भी मजबूत कर देता है।
FAQs
शाहीन अफरीदी के अनुसार सबसे मुश्किल बल्लेबाज कौन हैं?
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला किससे है?