Asia Cup 2025: अब तक आप सब पाठकों को पता चल ही गया होगा कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। बता दें भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का मौजूदा चैंपियन है और इस बार भी खिताब को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगा। चूंकि अगले साल T20 विश्व कप खेला जाना है, इसलिए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन भी T20 फॉर्मेट में खेला जायगा।
ऐसे में टीम इंडिया का संतुलन बनाए रखने के लिए ऑलराउंडरों का चयन बेहद अहम होगा। लिहाज़ा, इस बीच एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है — मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिवम दुबे की जगह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हार्दिक पांड्या को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। ऐसा क्यों हो सकता है आइये जानते हैं।
दुबे से ज्यादा अच्छे हैं हार्दिक
दरअसल, हार्दिक पांड्या को भारतीय क्रिकेट का सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर माना जाता है। और तो और उनके आईपीएल (IPL) करियर के आंकड़े इस बात को साबित भी करते हैं। रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो हार्दिक ने अब तक 151 आईपीएल (IPL) मैचों में 28.47 की औसत और 147.14 की स्ट्राइक रेट से 2734 रन बनाए हैं।
Also Read – एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक ने 77 विकेट अपने नाम किए हैं और एक बार फाइव विकेट हॉल भी झटके हैं। साथ ही अगर मौजूदा आईपीएल (IPL) सीजन 2025 की बात करें तो हार्दिक ने 14 मैचों में 168.54 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए और 13 विकेट भी हासिल किए। मतलब साफ़ है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में वह टीम के लिए अहम योगदान दे रहे हैं।
एशिया कप T20 फॉर्मेट में हार्दिक का शानदार रिकॉर्ड
इसके अलावा हार्दिक पांड्या न केवल आईपीएल (IPL) बल्कि T20 इंटरनेशनल एशिया कप (Asia Cup) में भी खतरनाक गेंदबाज साबित हुए हैं। आपको याद दिला दें 2016 से 2022 के बीच खेले गए T20 एशिया कप (Asia Cup) के 8 मैचों में उन्होंने 11 विकेट लिए। लिहाज़ा, इस रिकॉर्ड के साथ वह अब तक शीर्ष 5 गेंदबाजों में शामिल हैं।
वहीं इस फॉर्मेट में भुवनेश्वर कुमार (13 विकेट), अमजद जावेद (12 विकेट), मोहम्मद नवीद (11 विकेट) और राशिद खान (11 विकेट) उनके आगे हैं। मतलब कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हार्दिक के पास मौका होगा कि वह इतिहास रचते हुए T20 फॉर्मेट में इस टूर्नामेंट के नंबर वन गेंदबाज बन जाएं।
कट सकता है शिवम दुबे का पत्ता
हालांकि शिवम दुबे ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी मजबूत की थी। वह T20 इंटरनेशनल में लगातार 30 जीत के रिकॉर्ड के साथ दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। और तो और आईपीएल (IPL) 2024 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए 396 रन बनाए और तीन अर्धशतक भी जड़े। इसके बावजूद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए प्लेइंग 11 में उनकी जगह पक्की नहीं मानी जा रही।
दरअसल, इसकी सबसे बड़ी वजह है हार्दिक पांड्या का अनुभव और भरोसेमंद ऑलराउंड क्षमता। मन कि शिवम भले ही एक उभरते ऑलराउंडर हैं, लेकिन हार्दिक अपनी फिटनेस और मौजूदा फॉर्म के साथ कहीं अधिक खतरनाक विकल्प हैं। साथ ही हार्दिक के पास बड़े मैचों का अनुभव है और उन्होंने कई मौकों पर भारत को अकेले दम पर जीत दिलाई है।
शायद यही कारण है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट में चयनकर्ता प्लेइंग 11 में हार्दिक को प्राथमिकता दे सकते हैं।
Also Read – Abhishek-Gill और Sanju की अब होगी Team India से छुट्टी, गंभीर ने खोज निकाला 19 साल का Chris Gayle
FAQs
एशिया कप 2025 में शिवम दुबे की जगह हार्दिक पांड्या क्यों चुने जा सकते हैं?
हार्दिक पांड्या का एशिया कप टी20 में अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है?