Posted inAsia Cup

श्रेयस अय्यर नजरंदाज, जायसवाल-पराग-कृष्णा को मौका, Asia Cup Super 4 के लिए Team India घोषित

Shreyas Iyer ignored, Jaiswal, Parag, and Krishna get a chance, Team India announced for Asia Cup Super 4

Team India Squad For Asia Cup 2025 Super 4: इंडियन क्रिकेट टीम ने एक के बाद एक टीमों को मात देते हुए एशिया कप 2025 के सुपर 4 में क्वालीफाई कर लिया है और सुपर 4 मैचों के लिए भारत की टीम भी सामने आ गई है, जिस टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एक बार फिर दिखाई नहीं दे रहे हैं।

लेकिन यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। तो आइए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर 4 मुकाबलों के लिए भारत के स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।

सुपर 4 मैचों के लिए सामने आया Team India का स्क्वाड

Team India Squad For Asia Cup 2025 Super 4

बता दें कि एशिया कप 2025 के सुपर 4 मैचों की शुरुआत 20 सितंबर से होने जा रही है और इसमें टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 21 सितंबर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेलते नजर आएगी। मालूम हो कि एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले के लिए भारत की जो टीम सामने आई है वो ग्रुप स्टेज के मैचों वाली ही टीम है। जी हां, टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और इसी वजह से एक बार फिर हमें श्रेयस अय्यर दिखाई नहीं दे रहे हैं।

हुबहू सेम स्क्वाड के साथ खेलेगी इंडिया

सुपर 4 और फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है, जो स्क्वाड ग्रुप स्टेज में खेलते नजर आई थी। वही हमें आगे भी खेलते दिखाई देगी। इस दौरान भी इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल संभालते दिखाई देंगे। तो देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इन दोनों दिग्गजों की अगुवाई में इंडियन टीम सुपर 4 के मैचों में किस तरह का प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में हड़कंप! नशीली दवाओं के सहारे खेलता पकड़ा गया क्रिकेटर, ICC ने सुनाई कठोर सजा

इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल के अलावा बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा ने जगह बनाई है। वहीं बतौर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को मौका दिया गया है। इसके अलावा ऑल राउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल का चयन हुआ है।

हालांकि गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा स्क्वाड का हिस्सा बने हैं। खास बात यह है कि ये सभी मुख्य स्क्वाड का हिस्सा हैं। जबकि यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और रिंकू सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल।

FAQs

एशिया कप 2025 का फाइनल कब होगा?

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 का लाइव स्ट्रीम कहां देखें?

एशिया कप 2025 का लाइव स्ट्रीम सोनी लीव ऐप, वेबसाइट और सोनी स्पोर्ट्स के टीवी चैनल्स पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये खिलाड़ी, लेकिन ओमान को बच्चा समझ इस प्लेयर को Playing XI में मौका देने के लिए कोच गंभीर तैयार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!