Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 में श्रेयस अय्यर की जगह, रोहित शर्मा के चेले को करेंगे रिप्लेस

Shreyas Iyer will replace Rohit Sharma's disciple in Asia Cup 2025

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने लास्ट कुछ समय में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसका अब उन्हें इनाम मिलने जा रहा है। हाल ही में आई खबर के अनुसार वह एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में चुने जा सकते हैं। हालांकि उनके स्क्वाड में एंट्री के साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चेले का एग्जिट होना कंफर्म है। तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया का स्क्वाड कैसा हो सकता है।

Shreyas Iyer की हो सकती है एशिया कप में एंट्री

Shreyas Iyer

भारत के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आखिरी बार इंडियन क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 में कोई टी20 मैच खेलते दिखाई दिए थे। उसके बाद से उन्हें किसी भी टी20 मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड में चुनने की प्लानिंग बना रही है।

क्रिकेट जर्नलिस्ट देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की कप्तानी इसलिए नहीं दी गई, क्योंकि उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम में चुना जा सकता है।

इस खिलाड़ी की जगह हो सकती है एंट्री

बता दें कि अगर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एशिया कप 225 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में एंट्री मारते हैं तो उनकी एंट्री से तिलक वर्मा की विदाई हो जाएगी यानी तिलक को ड्रॉप कर दिया जाएगा। चूंकि श्रेयस नंबर तीन या चार पर ही खेलते दिखाई देंगे और इस समय इंडिया के लिए टी20 में नंबर तीन-चार पर तिलक खेलते नजर आते हैं।

हालांकि ऐसा कुछ होगा या नहीं इसका आधिकारिक ऐलान नहीं होने की वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इसके आसार काफी ज्यादा हैं कि अय्यर स्क्वाड में वापसी कर लें।

यह भी पढ़ें: Cricketers: डिप्रेशन से जूझ रहे इन 4 क्रिकेटरों ने खत्म की अपनी जिंदगी, एक ने संन्यास लेते ही किया सुसाइड

कुछ ऐसा है अय्यर और तिलक का टी20 रिकॉर्ड

30 वर्षीय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 51 मैचों की 47 पारियों में 1104 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 74 के बेस्ट स्कोर के साथ 8 अर्धशतक जड़ा है। उनका औसत 30. 66 और स्ट्राइक रेट 136.12 का रहा है। वहीं ओवरऑल टी20 में उन्होंने 6578 रन बनाए हैं।

बात करें तिलक वर्मा की तो उन्होंने 25 टी20 मैचों की 24 पारियों में 749 रन बनाए हैं। उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक जड़ा है। तिलक का बेस्ट स्कोर नाबाद 120 रन है। उनका औसत 49.93 और स्ट्राइक रेट 155.07 का है। टी20 में ओवरऑल उन्होंने 3658 रन बनाए हैं।

9 सितम्बर से होगा एशिया कप 2025

मालूम हो कि एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को होने जा रहा है। वहीं इसका फाइनल मैच 28 तारीख को होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलते दिखाई देने वाली हैं और यह टूर्नामेंट यूएई में होने वाला है। बताते चलें कि इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा। चूंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है।

यह भी पढ़ें: करुण नायर के अर्धशतक से इन 3 बल्लेबाजों का करियर हुआ बर्बाद, अब अगले 3 साल तक भूल जाए टीम इंडिया के सपने

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!