Posted inAsia Cup

शुभमन गिल YO-YO TEST में फेल, जानें अब एशिया कप खेल पाएंगे या नहीं

शुभमन गिल YO-YO TEST में फेल, जानें अब एशिया कप खेल पाएंगे या नहीं 1

Shubman Gill: एशिया कप (Asia Cup) को शुरु होने में अब केवल 9 दिन का ही समय शेष रह गया है। इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले सभी टीमें और बोर्ड अपनी तैयारी और पुख्ता करने में जुटे हुए हैं। टूर्नामेंट के लिए यूएई को छोड़कर बाकी सभी टीमों का ऐलान हो चुका है। बोर्ड अब टीम में शामिल खिलाड़ियों का परिक्षण कर रही है। इसी बीच भारत के लिए एक बुरी खबर आ रही है।

दरअसल एशिया कप में भारत के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) यो-यो (Yo-Yo)  टेस्ट में फेल हो गए हैं। इसक बाद से बीसीसीआई और भारतीय टीम तनाव में आ गई है। ये खबर बीसीसीआई के लिए किसी सदमें से कम नहीं है। तो क्या है ये यो-यो टेस्ट और इसमें गिल का फेल होना किस प्रकार से एशिया कप  में भारतीय टीम के लिए घातक साबित हो सकता है आईए जानते हैं-

Shubman Gill YO-YO TEST में हुए फेल

Shubman Gill

टेस्ट टीम के कप्तान और एशिया कप (Asia Cup) के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर एक रिपोर्ट आ रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि वह एशिया कप से ठीक पहले यो यो टेस्ट के लिए पहुंचे जहां पर वह इसमें फेल हो गए हैं। जिस कारण अब बीसीसीआई तनाव में आ गई है।

इस टेस्ट में फेल होने के कारण गिल (Shubman Gill) का एशिया कप (Asia Cup) में खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिसमें यह कहा जा रहा है। हालांकि हम इस बाद की पुष्टि  नहीं करते हैं। बता दें यो यो टेस्ट एक फिटनेस टेस्ट है। जिससे एथलीट्स की सहनशक्ति मापी जाती है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…… आखिरी दो ओवर में लूटे 71 रन, Kerala T20 League में इस भारतीय बल्लेबाज ने कर डाला असंभव सा कारनामा

जानें अब एशिया कप खेल पाएंगे या नहीं

इस वायरल रिपोर्ट के बाद अब फैंस चिंता में है कि क्या अब शुभमन गिल (Shubman Gill) एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। अगर ऐसा होता है तो यह फैंस और बोर्ड दोनो के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूत्रों का कहना है कि शुभमन गिल फिलहाल के लिए टीम के साथ उड़ान नहीं भरेंगे। वह कुछ समय बाद एक बार फिर से इस परिक्षण को करते हैं और यदि गिल इसमें  सफल हो जाते हैं तो वह दुबई के लिए  रवाना हो सकते हैं।

एशिया कप में  भारत का शेड्यूल

एशिया कप का श्रीगणेश 9 सितंबर से होने वाला है और इसका खिताबी मुकाबला  28 सितंबर को खेला जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों  को ग्रुप स्टेज में 3 मैच  खेलने है इस ग्रुप स्टेज को पार कर टीम सुपर-4 में प्रवेश करेगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें भारत ग्रुप ए का हिस्सा है। भारत के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, ओमान और यूएई को भी रखा गया है। भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगा। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ, दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ और तीसरा मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ खेलेगा। 

FAQs

एशिया कप में भारत का उपकप्तान कौन है?
एशिया कप में भारत के उपकप्तान शुभमन गिल हैं।
भारत को ग्रुप स्टेज में कितना मैच खेलना है?
भारत को ग्रुप स्टेज में 3 मैच खेलना है।

यह भी पढ़ें: अक्षर पटेल से छिनी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, केएल नहीं इस स्टार बल्लेबाज को कप्तानी सौंपेगी फ्रेंचाइजी

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!