Shubman Gill: भारतीय टीम मौजूदा समय में एशिया कप के लिए दुबई में है। 9 तारीख से टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) आज अपना 26वां बर्थडे मना रहे हैं। आज पूरी टीम मिलकर अपने उपकप्तान का जन्मदिन मनाने में व्यस्त है।
आज गिल के जन्मदिन के अवसर में हम आपको उनकी कमाई के बारे में रोचक बाते बताने वाले हैं। कैसे उन्होंने अपने 100 रूपये से शुरु किए सफर को 100 करोड़ में बदला। गिल ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे आज पूरी दुनिया जानते हैं। तो आईए जानते हैं शुभमन गिल की नेट कमाई के बारे में-
दुबई में अपना जन्मदिन मना रहे है गिल
एशिया कप के आरंभ से ठीक पहले भारत के उपकप्तान शुभमन गिल 8 सिंतबर को अपना जन्म दिवस मना रहे हैं। इस वक्त पूरी टीम एशिया कप के लिए दुबई में मौजूद है जिस कारण पूरी टीम ने मिलकर गिल का जन्मदिन मिलकर दुबई में ही मनाया है। गिल का जन्म पंजाब के फजिल्का में 8 सितंबर 1999 में हुआ।
इन 20 जगहों से Shubman Gill कमाते हैं पैसा
आज गिल किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपनी काबिलीयत के दम पर पहले आईपीएल में फिर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। उसके बाद अब वह लगभग 50 करोड़ के मालिक हैं। लेकिन उनकी यह कमाई केवल क्रिकेट पर ही आधारित नहीं है बल्कि उनकी इनकम के 20 अन्य श्रोत भी हैं। दरअसल गिल 20 अलग-अलग ब्रांड के विज्ञापन से जुड़े हैं।
इन एंडोर्समेंट्स से ही गिल की सालाना कमाई करोड़ों पहुंच जाती है। वह NIKE, जिलेट, CEAT, कैसियो, बजाज एलियांज लाइफ, कोका कोला, माइ सर्कल, बीट्स बाइ ड्रे, ऑकले, द स्लीप कंपनी, मशल ब्लेज, ITC एंगेज, TVS, JBL, टाटा कैपिटल, सिंथॉल, फियामा मेन, विंग्स, कैप्री लोन्स, गेम्स 24×7 जैसे ब्रांड के साथ जु़ड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: UAE का वो एकमात्र खिलाड़ी जो Team India के उड़ा सकता होश, अकेले दम पर टीम इंडिया के जबड़े से छीन सकता जीत
क्रिकेट से होती है इतना कमाई
अब बता दें गिल की क्रिकेट से अच्छी खासी कमाई होती है। वह भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें बीसीसीआई ने अपने सालाना अनुबंध में ग्रेड ए में रखा है। जिसमें उन्हें सालाना 5 करोड़ रूपये मिलते हैं। इसके अलावा उन्हें हर टेस्ट, वनडे और टी20 मैच के हिसाब से अलग फीस मिलती है। वहीं आईपीएल ने भी गिल की कमाई में इजाफा किया है। वह फिलहाल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, जिन्हें इस सीजन फ्रेंचाइजी ने करीब 16.50 करोड़ रूपये में खरीदा है।
गिल का बल्ला भर रहा है हुंकार
शुभमन गिल का बल्ला मौजूदा समय में हुंकार भर रहा है। गिल वर्तमान में काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड में जिस प्रकार की बल्लेबाजी की वह काबिल-ए-तारीफ है। इसके अलावा आईपीएल में भी गिल का बल्ला खूब चला था। अब फैंस को एशिया कप में भी गिल के उसी धाकड़ बल्लेबाजी का इंतजार रहेगा। जब उनके बल्ले की गर्जना विपक्षी टीम के गेंदबाजों के अंदर खौफ पैदा करे। बता दें गिल ने इस आईपीएल सीजन 650 रन बनाए तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 754 रन बनाए हैं।
FAQs
एशिया कप में भारत का पहला मैच किस टीम के विरुद्ध है?
एशिया कप के लिए भारत का उपकप्तान कौन है?
यह भी पढ़ें: India vs UAE 2nd Match Preview in Hindi: मजबूत टीम इंडिया करेगी UAE पर कब्जा? पिच, मौसम और संभावित XI की पूरी जानकारी