Posted inAsia Cup

Shubman Gill चोट के चलते टूर्नामेंट से हुए बाहर, अब ये 2 खिलाड़ी बने टीम के नए कप्तान और उपकप्तान

Shubman Gill

Shubman Gill: एशिया कप (Asia Cup) की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है। टूर्नामेंट को शुरु होने में अब 20 दिन का भी समय शेष नहीं रह गया है। 9 सितबंर से शुरु हो रहे एशिया कप के लिए बीसीसीआई (BCCI) द्वारा टीम की घोषणा हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के कंधे पर सौंपी गई है।

इनके साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। रिपोर्ट है कि गिल टूर्नामेंट से पहले ही चोटिल हो गए हैं। जिस कारण उन्हें पहले ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। अब उनकी जगह 2 खिलाड़ियों को टीम का कप्तान और उपकप्तान बनाया जाएगा।

टूर्नामेंट से बाहर हुए Shubman Gill

Shubman Gill

कुछ ही दिनों में एशिया कप (Asia Cup) का आगाज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में बोर्ड ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को उपकप्तानी का पद सौंपा है। लेकिन उससे पहले ही गिल से जुड़ी एक दुखद खबर आ रही है। दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill) टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही चोटिल हो गए हैं। जिस कारण रिपोर्ट्स आ रही हैं कि वह टूर्नामेंट शुरु होने से पहले इससे बाहर हो सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बात दें शुभमन गिल (Shubman Gill) एशिया कप (Asia Cup) से नहीं बल्कि दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। वह एशिया कप से पहले दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन के कप्तान थे।

यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara Records: Cheteshwar Pujara द्वारा बनाए गए ये 10 रिकॉर्ड हैं अटूट, Rohit-Kohli भी नहीं कर पाए थे ऐसा

चोटिल हुए गिल

बताते चलें कि दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 अगस्त से होगी और यह 11 सितंबर तक खेला जाएगा। जिसके लिए शुभमन गिल को नॉर्थ जोन टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन मेडिकल टीम और फिजियो द्वारा अब गिल के अस्वस्थ होने की पुष्टि की गई है। जिस कारण वह बाहर हो सकते हैं।

अगर गिल चोटिल नहीं होते तब भी वह पूरा टूर्नामेंट नहीं खेलते। वह एशिया कप के लिए बीच टूर्नामेंट में ही दुबई रवाना हो जाते। गिल का एशिया कप में स्वस्थ होना ज्यादा अहम है। इस कारण बोर्ड यह फैसला ले सकती है। बता दें नॉर्थ जोन के सेलेक्टर्स ने शुभम रोहिल्ला को गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर पहले ही रिजर्व में शामिल किया था।

ये 2 खिलाड़ी होंगे नए कप्तान उपकप्तान

अब यदि गिल टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो उनकी बोर्ड उपकप्तान अंकित कुमार को ही कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। उनके अलावा अब नॉर्थ जोन में उपकप्तानी की जिम्मेदारी आयुष बदोनी को सौंपी जा सकती है। अब अंकित कुमार के बाद आयुष ही टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें यह जिम्मा सौंपा जा सकता है।

Asia Cup में उपकप्तान हैं गिल

एशिया कप 2025 का शंखनांद 09 सितंबर से होने वाला है। जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ 10 सितंबर से करेगी। इस टूर्नामेंट बोर्ड ने गिल की वापसी कराई है। शुभमन गिल की केवल वापसी ही नहीं हुई है उन्हें टी20 का उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले गिल आखिरी बार पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे।

FAQs

दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल किस टीम के कप्तान हैं?
दलीप ट्रॉफी में शुभमन गिल नॉर्थ जोन के कप्तान हैं।
शुभमन गिल टी20 में आखिरी बार कब नजर आए थे?
शुभमन गिल आखिरी बार टी20 में पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम की हुई घोषणा, गुजरात टायटंस के इस स्टार खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!