भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी गिल ने बतौर बल्लेबाज भी इन्होंने शानदार खेल दिखाया है और इस दौरान इन्होंने 75.40 की औसत से 754 रन बनाए हैं।
इसके साथ ही ओडीआई में भी शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और टी20आई में इन्होंने भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। मगर कहा जा रहा है कि, एशिया कप में इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड में मौका नहीं दिया जाएगा। आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताएंगे कि, आखिरकार गिल को एशिया कप में क्यों नहीं मौका दिया जाएगा।
इन 3 कारणों की वजह से Shubman Gill को नहीं मिलेगा एशिया कप में मौका

मौजूदा सलामी जोड़ी कर रही है सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मौजूदा समय में भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी खेल रही है और इस जोड़ी ने लगातार कई शृंखलाओं में बेहतरीन खेल दिखाया है। ये दोनों ही बल्लेबाज पावरप्ले में ही मैच को अपनी टीम के लिए झोली में डाल देते हैं।
इस जोड़ी के प्रदर्शन को देखने के बाद नहीं लग रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसी वजह से शुभमन गिल (Shubman Gill) को मौका नहीं दिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, संजू ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 3 तो अभिषेक शर्मा ने 2 शतकीय पारी खेली हैं।
कॉंबिनेशन के साथ छेड़खानी नहीं करेगी मैनेजमेंट
भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कुछ समय से टी20 क्रिकेट में ज्यादा बदलाव नहीं किया जा रहा है। मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी शानदार रहा है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड के साथ कोई छेड़खानी नहीं की जाएगी। अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) को स्क्वाड में जोड़ा जाता तो भारतीय स्क्वाड से एक खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा और इससे टीम कॉंबिनेशन पूरी तरह से खराब हो जाएगा।
आउट-डेटेड क्रिकेट खेलते हैं Shubman Gill
भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। लेकिन इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट कम रहता है और ऐसे में ये भारतीय टीम के लिए मुसीबत की कड़ी बन जाते हैं। गिल ने भारतीय टीम के लिए 139.27 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम के प्रमुख सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के आकड़ों की बात करें तो संजू ने 152.38 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और अभिषेक शर्मा ने तो 193.84 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए हैं। देखा जाए तो दोनों ही सलामी बल्लेबाजों की तुलना में गिल का स्ट्राइक रेट बेहद ही कम है और इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, गिल को मौका नहीं दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – गमगीन हुआ पूरा क्रिकेट जगत, मात्र 22 साल की उम्र में दिग्गज क्रिकेटर का निधन, विराट कोहली को मानता था IDOL