Shubman Gill: एशिया कप (Asia Cup) सिर पर है और अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स का कहना है कि टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) कुछ दिनो में भारतीय टीम की घोषणा कर सकती है। टीम में सलेक्ट होने के लिए खिलाड़ी लगातार मेहनत कर रहे हैं। बीसीसीआई लगातार उन पर अपनी नजर बनाए हुए है।
लेकिन टीम सलेक्शन से पहले ही एक रिपोर्ट के अनुसार सफेद गेंद के नियमित उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह टीम में एक ऑलराउंडर को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता। आईपीएल और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी गिल के एशिया कप से साइडलाइन किया जा सकता है।
एशिया कप 2025 से Shubman Gill हुए बाहर
9 सितबंर से शुरु होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि इस घोषणा से पहले ही सफेद गेंद के नियमित उपकप्तान को लेकर एक रिपोर्ट आ रही है। दरअसल एशिया कप के लिए एक प्रोमो रिलीज हुआ है।
जिसमें सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और यहां तक की यशस्वी जायसवाल सब दिखाई दे रहे हैं लेकिन उस प्रोमो में कहीं भी शुभमन गिल (Shubman Gill) का जिक्र नहीं है जिस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड उन्हें इस टूर्नामेंट से साइडलाइन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह गिल के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा क्योंकि गिल मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में हैं इसके बावजूद उन्हें दरकिनार किया जा सकता है।
🚨 No Shubman Gill in Asia Cup promo
Shubman Gill’s PR team has been pushing the narrative that Jaiswal won’t be selected in the Asia Cup squad and gill will be the Vc.
But Surya, Hardik, Bumrah, and Jaiswal are in the Asia Cup promo, but no Gill. 😭
pic.twitter.com/8HBi56dOin— ADITYA 🇮🇹 (@140oldtrafford) August 13, 2025
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक पिता का हुआ निधन
इस साल गिल का बल्ला उगल रहा आग
इस साल सफेद के नियमित उपकप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) शुरु से बड़े धांसू फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले तो गिल के बल्ले ने चैंपियंस ट्रॉफी में आग उगला उसके बाद उन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। गिल ने इस आईपीएल सीजन गुजरात टाइंटस के लिए 50.00 की औसत से 650 रन बनाए। गिल ने इस सीजन 6 अर्धशतक जड़े थे।
वहीं बाद में गिल को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। इस दौरे पर गिल ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए साथ ही वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने इस सीरीज में 754 रन बनाए। लेकिन इस बाद भी वह एशिया कप का हिस्सा नहीं होंगे बल्कि बीसीसीआई इस ऑलराउंडर को एशिया कप का उपकप्तान बना सकते हैं।
अक्षर पटेल को बनाया जा सकता है कप्तान
अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह बीसीसीआई अक्षर पटेल एशिया कप में सूर्यकुमार यादव का डिप्टी बना उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। बीसीसीआई मैनेजमेंट ने इस साल जनवरी में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के में गिल की गैरमौजूदगी में अक्षर को ही कप्तान बनाया था। बोर्ड एक बार फिर से उन्हें ही इस टी20 टीम का उपकप्तान बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें: शोक में डूबा क्रिकेट जगत, धोनी की आँखें भी हुई गमगीन, अचानक दुनिया छोड़कर चला गया माही का करीबी