Posted inAsia Cup

“आज हार गए तो क्या हुआ, भारत को हम भारत में देख लेंगे” मैच हारने के बाद भी नहीं हुआ Jatinder Singh का कॉन्फिडेंस कम, इंडिया को दी फिर से चुनौती

"So what if we lose today, we'll see India in India." Jatinder Singh's confidence remained intact even after losing the match and challenged India again.

Jatinder Singh: शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में भारत और ओमान क्रिकेट टीम (India vs Oman Cricket Team) के बीच हुए मुकाबले को इंडियन टीम (Indian Team) ने 21 रनों से जीत लिया। भारतीय टीम ने बेहतरीन गेंदबाजी और बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए मुकाबले को जीता।

हालांकि ओमान क्रिकेट टीम भी इस मैच में पीछे नहीं रही उसने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से काफी ज्यादा प्रभावित किया और इसके कप्तान जतिंदर सिंह ( Jatinder Singh) भी इस बात को लेकर काफी खुश हैं और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान काफी कुछ कहा है।

भारत ने बनाए थे 188 रन

मालूम हो कि भारत और ओमान क्रिकेट टीम (Ind vs Omn) के बीच हुए मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। इस दौरान इंडिया की ओर से संजू सैमसन ने सबसे अधिक 56 रन की पारी खेली और लास्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता।

इंडिया के दूसरे टॉप रन गेटर रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 38 रन की पारी खेली। ओमान की ओर से शाह फैसल, जितेन और आमिर कलीम ने दो-दो विकेट चटकाए।

167 रन पर रुक गई ओमान की गाड़ी

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान क्रिकेट टीम (Oman Cricket Team) ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया और जीत के काफी करीब भी पहुंची। लेकिन अंत में 21 रनों से मुकाबला हार गई। इस दौरान ओमान की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। इसके स्टार खिलाड़ी आमिर कलीम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए।

इस टीम के दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे हम्माद मिर्जा, जिन्होंने 51 रन बनाए। वहीं भारत के लिए हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप यादव एक-एक क्रिकेट लेने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें: पाक खिलाड़ी ने अंपायर को गेंद मारकर किया जख्मी, स्टेडियम में मचा हंगामा, वायरल हुआ VIDEO

Jatinder Singh ने कही ये बात

Jatinder Singh

भारत के खिलाफ मैच हारने के बाद भी जतिंदर सिंह ( Jatinder Singh) का कॉन्फिडेंस नहीं डगमगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी टीम पर बहुत गर्व है, जिस तरह से उनके खिलाड़ियों ने आकर प्लानिंग को अंजाम दिया वो काबिले तारीफ था। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात पर भी गर्व है कि सभी खिलाड़ियों ने मुश्किल परिस्थितियों में अपना जज्बा दिखाया।

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का उत्साह कहीं न कहीं दिमाग में था। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, हमारे पास अनुभव और अनुभव की कमी है। ओमान में विश्व कप क्वालीफायर हैं, लड़के तैयार हैं। हमें पीएनजी और समोआ के साथ ग्रुप में रखा गया है। लड़के तैयार हैं और टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

बताते चलें कि उन्होंने इस दौरान इंडिया का सीधे तौर पर तो नाम नहीं लिया। लेकिन इशारों ही इशारों में बता दिया कि वह 2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) के लिए तैयार हैं और क्वालीफायर मुकाबले जीत कर इंडिया को इंडिया में हराने आ रहे हैं।

FAQs

भारत और ओमान क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच को किसने जीता?

भारत और ओमान क्रिकेट टीम के बीच हुए मुकाबले को भारतीय टीम ने 21 रन से जीत लिया।

भारत और ओमान क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच का प्लेयर ऑफ द मैच कौन रहा?

भारत और ओमान क्रिकेट टीम के बीच हुए मैच का प्लेयर ऑफ द मैच संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 56 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: Team India को Test में मिल गया नंबर 6 का खतरनाक बल्लेबाज, West Indies Test series के लिए बना Gambhir की पहली पसंद

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!