Asia Cup 2025 : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है, जबकि चौथा मुकाबला ड्रॉ हुआ था। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया की नजर आने वाले एशिया कप 2025 पर है। 2025 एशिया कप में टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन कर एशिया में अपने दबदबे को कायम रखना चाहती है।
एशिया कप 2025 के लिए SPORTZWIKI ने 15 सदस्य की मजबूत टीम इंडिया बनाई है। अगर ये 15 खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल हो जाते हैं, तो एशिया कप में भारत की टीम को कोई नहीं हरा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि किन 15 खिलाड़ियों को SPORTZWIKI की टीम ने दिया है मौका।
संजू सैमसन को बनाया उपकप्तान
टीम इंडिया एशिया कप 2025 के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। हालांकि अभी एशिया कप के मैच शेड्यूल का ऐलान हुआ है, बोर्ड ने अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। लेकिन SPORTZWIKI ने 15 सदस्यों की टीम चुनी है। इस टीम का उपकप्तान टीम इंडिया के ओपनर विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बनाया गया है। बता दें, संजू सैमसन ने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ वानखेड़े में T20 मुकाबला खेला था।
अगर संजू के T20 आंकड़े को देखें, तो संजू ने 42 अंतर्राष्ट्रीय T20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 38 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 25.32 की औसत से 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.38 कर रहा है। उनके नाम 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
सूर्या बनेंगे कप्तान
वहीं इस टीम का कप्तान SPORTZWIKI ने सूर्यकुमार यादव को चुना है। सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के T20 फॉर्मेट के कप्तान बनाए गए। अब ये माना जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव आने वाली एशिया कप 2025 और वर्ल्ड कप 2026 तक टीम के कप्तान रहेंगे। सूर्यकुमार यादव को अभी बोर्ड कप्तानी से हटाना नहीं चाहेगा।
अगर हम सूर्यकुमार यादव के आंकड़ों पर नजर डालें, तो सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए कुल 83 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 79 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 38.20 की औसत से 2598 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 167.07 का रहा है। उनके नाम 4 शतक और 21 अर्धशतक पारी शामिल हैं।
ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं शामिल
वहीं इस टीम में टीम इंडिया से लम्बे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। ईशान किशन एशिया कप में जलवा बिखेरते हुए दिख सकते हैं। इसके साथ ही इस टीम में बतौर तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जा सकता है। वहीं बुमराह के साथ ही इस टीम में ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या भी शामिल रहेंगे।
SPORTZWIKI के एक्सपर्ट्स द्वारा चुनी गई टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर, उपकप्तान), केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई.
डिस्क्लेमर – ये स्क्वॉड SPORTZWIKI की टीम और एक्सपर्ट्स ने बनाए हैं, बोर्ड ने अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: U19 से आए 3 युवा खिलाड़ी, अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका, अफ्रीका T20I सीरीज में खेलेंगे ये 16 खिलाड़ी