श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) को सितंबर के महीने में एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। इस टीम का एशिया कप में रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है और कई मर्तबा टीम चैंपियन बनी है। आखिरी मर्तबा साल 2022 के एशिया कप में श्रीलंकाई टीम चैपियन बनी थी और फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इन्होंने खिताब को अपने नाम किया था।
कहा जा रहा है कि, एशिया कप 2025 को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा तैयारियां तेज हो गई हैं और मैनेजमेंट के द्वारा अगस्त महीने के आखिरी तक में श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) का ऐलान भी किया जाएगा। खबरों की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल में हिस्सा लेने वाले कुल 7 खिलाड़ियों को इस 15 सदस्यीय टीम में मौका दिया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद सभी खेल प्रेमी बेहद ही खुश नजर आए हैं और वो कह रहे हैं कि, इस मर्तबा भी टीम चैंपियन बन सकती है।
मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी होगा Sri Lanka Cricket Team का कप्तान

एशिया कप 2025 को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी चरिथ असलंका को सौंपी जाएगी।
चरिथ असलंका (Charith Asalanka) को जब से कप्तान नियुक्त किया गया है तब से टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। कहा जा रहा है कि, इनकी कप्तानी में टीम एशिया कप के खिताब को आसानी के साथ अपने नाम कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए यह बताते चलें कि, आईपीएल में ये मुंबई इंडियंस के साथ यतौर रिप्लेसमेंट जुड़े थे। इन्होंने विल जैक्स को रिप्लेस किया था।
आईपीएल में हिस्सा लेने वाले इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशिया कप 2025 को ध्यान में रखते हुए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने वाले कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम में कुल 7 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिन्होंने आईपीएल 2025 में हिस्सा लिया है।
एशिया कप 2024 के लिए क्रिकेट बोर्ड के द्वारा श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) में मथिसा पथिराना, वानिंदु हसरंगा, महीस तीक्ष्णा, कुशल मेंडिस, कमिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका और एहसान मलिंगा जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं। हालांकि कुछ लोग यह कह रहे हैं कि, हालिया फॉर्म के आधार पर मैनेजमेंट के द्वारा मथिसा पथिराना (Mathisa Pathirana) को मौका नहीं दिया जनाा चाहिए।
Asia Cup 2025 के लिए Sri Lanka Cricket Team का संभावित स्क्वाड
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, मथिसा पथिराना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो और एहसान मलिंगा।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, नहीं बना पाया अपना शानदार करियर