Sri Lanka Asia Cup Final Scenario: एशिया कप 2025 में सुपर 4 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस राउंड के माध्यम से टीमों का प्रयास फाइनल में जगह बनाने का है। सुपर 4 में जो भी 2 टीमें अंक तालिका में टॉप पर रहेंगी, उन्हें 28 सितंबर को खिताबी मैच यानी फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई थी। इन चारों के बीच ही अब फाइनल में जाने की जंग है। हालांकि, श्रीलंका की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है।
एशिया कप (Asia Cup) के ग्रुप स्टेज में एक भी मैच ना गंवाने वाली श्रीलंकाई टीम की हालत सुपर 4 में खराब हो गई। श्रीलंका को इस राउंड में अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के हाथों हार झेलनी पड़ी। वहीं मंगलवार (23 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ भी उसे हार मिली। इन दो हार से अब उसका आगे जाने का रास्ता कठिन हो गया है। श्रीलंका का अभी एक मैच शेष है और उसके खाते में कोई भी अंक नहीं है, जबकि नेट रन रेट में माइनस में है।
ऐसे में माना जा रहा है कि श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है लेकिन ऐसा नहीं है। अभी भी श्रीलंका को एशिया कप (Asia Cup) 2025 के फाइनल में खेलने का मौका मिल सकता है लेकिन इसके लिए उसकी राह आसान नहीं होने वाली है। हम आपको बताने जा रहे हैं, किस तरह श्रीलंका की टीम फाइनल में पहुंच सकती है।
Asia Cup के फाइनल में इस तरह जगह बना सकती है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका को एशिया कप (Asia Cup) 2025 के सुपर में अपना आखिरी मैच 26 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है। हालांकि, इससे पहले उसे 2 मैचों के नतीजों के अपने पक्ष में जाने की प्रार्थना करनी होगी। भारत बनाम बांग्लादेश और पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, इन दोनों मैचों में श्रीलंका को बांग्लादेश की बड़ी जीत की उम्मीद करनी होगी। इस दशा में भारत और पाकिस्तान के 2-2 अंक ही रहेंगे।
इसके बाद, अगर श्रीलंका अपने आखिरी सुपर 4 मैच में भारत के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज कर लेता है तो फिर बांग्लादेश के साथ-साथ श्रीलंकाई टीम भी फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि, इन सभी समीकरण का श्रीलंका के पक्ष में जाना थोड़ा मुश्किल ही लग रहा है। खासतौर पर भारत को हराना, क्योंकि सूर्यकुमार यादव की टीम अभी तक अजेय है और हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
6 बार एशिया कप (Asia Cup) का खिताब श्रीलंका कर चुकी है अपने नाम
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी और पहले संस्करण में श्रीलंका ने उपविजेता बनने में कामयाबी हासिल की थी। हालांकि, इसके बाद 1986 में श्रीलंकाई टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके बाद, श्रीलंका ने 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी पाई। इस तरह एशिया कप का खिताब श्रीलंका 6 बार जीत चुकी है और टूर्नामेंट की दूसरी सफल टीम है।
एशिया कप (Asia Cup) को सबसे ज्यादा बार भारतीय टीम ने जीता है। टीम इंडिया ने 8 बार टूर्नामेंट अपने नाम किया है और इस बार भी टाइटल जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है। तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है, जिसने 2 बार टूर्नामेंट जीता है। वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसी टीमें अभी तक एक भी एशिया कप नहीं जीत पाई हैं।
FAQs
श्रीलंका को एशिया कप 2025 के सुपर 4 में अभी कितने मैच खेलने हैं?
श्रीलंका को भारत के खिलाफ सुपर 4 का मुकाबला कब खेलना है?
यह भी पढ़ें: ‘उनके लिए बुरा लगता है…’, इस Hindu Indian player के भीतर जाग गया Pakistan love, पड़ोसियों की जमकर की तारीफ