Posted inAsia Cup

Sri Lanka vs Hong Kong MATCH PREDICTION: पॉवरप्ले में 60 नहीं बनेंगे सिर्फ इतने रन, पहली इनिंग का स्कोर भी जानें

Sri Lanka vs Hong Kong MATCH PREDICTION
Sri Lanka vs Hong Kong MATCH PREDICTION

श्रीलंका बनाम हांगकांग (Sri Lanka vs Hong Kong) मुकाबला एशिया कप 2025 में भारतीय समय के अनुसार, रात 8 बजे से 15 सितंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल बात यह है कि, इस मुकाबले को अपने नाम कर श्रीलंका जीत के साथ अभियान को शुरू करने की कोशिश करेगी। तो वहीं दूसरी तरफ तरफ हांगकांग की टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर अभियान का अंत जीत के साथ करेगी।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, श्रीलंका बनाम हांगकांग (Sri Lanka vs Hong Kong) मुकाबले के दौरान कुल कितने रन बनेंगे। दोनों ही टीमों का इतिहास किस प्रकार का है। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि, इस मुकाबले के लिए दोनों ही देशों की संभावित प्लेइंग 11 क्या होगी?

Sri Lanka vs Hong Kong पिच रिपोर्ट

अगर बात करें श्रीलंका बनाम हांगकांग (Sri Lanka vs Hong Kong) मुकाबले की तो यह मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जाएगा। दुबई का मैदान अपनी स्लो विकेट और आउटफील्ड के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। इस मैदान में बड़े स्कोर कम ही बनते हुए दिखाई देते हैं और यहाँ का मैदान स्पिनर्स के लिए मददगार रहता है।

इस मैदान के इतिहास की बात करें तो मैदान में कुल 112 मैच खेले गए हैं और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 52 बार टीमों ने जीत हासिल की है। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 59 बार टीमों ने जीत हासिल की है। मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों के द्वारा बनाया गया औसत स्कोर 139 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 121 रन है।

क्रमांक विवरण आँकड़े
1 कुल मैच 112
2 पहले बल्लेबाजी कर जीत 52
3 पहले गेंदबाजी कर जीत 59
4 पहली पारी का औसत स्कोर 139
5 दूसरी पारी का औसत स्कोर 121
6 सबसे बड़ा स्कोर 212/2 (20 ओवर) – भारत बनाम अफगानिस्तान
7 सबसे छोटा स्कोर 55/10 (14.2 ओवर) – वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड
8 सबसे बड़ी रन चेज 184/8 (19.2 ओवर) – श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
9 सबसे कम स्कोर डिफेंड किया 98/5 (20 ओवर) – नामीबिया महिला बनाम यूएई महिला

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका का स्क्वाड

चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानीदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिन्दु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, जेनिथ लियानगे।

एशिया कप 2025 के लिए हांगकांग का स्क्वाड

यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, अंशुमन रथ, कल्हण मार्क चल्लू, आयुष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, अली हसन, शाहिद वासिफ, गजनफर मोहम्मद, मोहम्मद वहीद, एहसान खान

Sri Lanka vs Hong Kong मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका – पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर ), कुसल परेरा, कामिल मिशारा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, दुशान हेमंथा, वानिंदु हसरंगा, मथीशा पथिराना और महीस तीक्षणा।

हांगकांग – जीशान अली (विकेटकीपर), अंशुमन रथ, बाबर हयात, निजाकत खान, कल्हन चल्लू, किंचित शाह, यासिम मुर्तजा (कप्तान), ऐजाज खान, एहसान खान, आयुष शुक्ला और अतीक इकबाल।

Sri Lanka vs Hong Kong स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

  • श्रीलंका क्रिकेट टीम – 145 से 150 रन
  • हांगकांग क्रिकेट टीम – 135 से 140 रन

Sri Lanka vs Hong Kong मैच प्रिडीक्शन

अगर बात करें श्रीलंका बनाम हांगकांग (Sri Lanka vs Hong Kong) मुकाबले की तो इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है दरअसल बात यह है कि, हांगकांग की टीम का प्रदर्शन एशिया कप में कुछ खास नहीं रहा है और ग्रुप स्टेज के दोनों ही मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं श्रीलंका की टीम हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर जीत हासिल करके आई है।

FAQs

एशिया कप में श्रीलंका की कप्तानी कौन कर रहा है?
एशिया कप में श्रीलंका की कप्तानी चरिथ असलंका कर रहे हैं।
Sri Lanka vs Hong Kong मुकाबला कब खेला जाएगा?
Sri Lanka vs Hong Kong मुकाबला 15 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाएगा।
हांगकांग क्रिकेट टीम के कप्तान कौन हैं?
हांगकांग क्रिकेट टीम के कप्तान यासिम मुर्तजा हैं।

इसे भी पढ़ें – England vs South Africa, 3rd T20I, MATCH PREVIEW: : प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!