Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 शुरू होने में अभी हद कम वक्त ही बाकी रह गया है। लगभग सभी टीमों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसी बीच एशिया की एक और बेहतरीन टीमों में शुमार श्रीलंका (Srilanka) ने भी अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत, पाकिस्तान,यूएई बांग्लादेश समेत सभी टीमों ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। श्रीलंका की टीम में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वनिन्दू हसारंगा (Wanindu Hasaranga) की वापसी हो गई है।
एशिया कप के लिए श्रीलंका ने किया टीम के ऐलान
श्रीलंका (Srilanka) की टीम की बात की जाए तो एशिया कप 2025 की टीम में श्रीलंका ने 16 खिलाड़ियों को जगह दी है। जिसमें लंबे समय से चोट की वजह से बाहर रहने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी वनिन्दू हसारंगा भी टीम में वापस आ गए जो की यूएई की परिस्थितियों में श्रीलंकाई टीम का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
श्रीलंका की टीम की बात की जाए तो श्रीलंका की टीम में गेंदबाजी में दुशमंता चमीरा, नुवान तुषारा और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलने वाले मथीशा पथिराना को टीम में जगह मिली है। वही बल्लेबाजी में कुशल मेंडिस टीम की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।
एक भी आईपीएल मुकाबला मैच ना खेलने वाला खिलाड़ी बना श्रीलंका का कप्तान
श्रीलंका (Srilanka) की टीम की बात की जाए तो श्रीलंका ने चरित असालंका (Charit Asalanka) को एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। चरित असालंका ने अब तक आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेला है। क्योंकि चरित असालंका को कभी भी आईपीएल के लिए नहीं खरीदा गया।
यह भी पढ़ें : आईपीएल से संन्यास लेते ही आर अश्विन ने बदला अपना करियर, अब इस खास भूमिका में आएंगे नजर
युवा खिलाड़ियों को किया गया टीम में शामिल
श्रीलंका टीम की बात की जाए तो श्रीलंका ने एक मजबूत टीम का ऐलान एशिया कप 2025 के लिए किया है। लेकिन इस टीम में दो युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने दो युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। जिसमें कामिल मिशारा और नुवानिदु फ़रनेन्डो को चुना गया है जो पहली बार इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट में शिरकत करते दिखाई देंगे। इसके अलावा बल्लेबाजी में कमिन्दू मेंडिस भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
मजबूत नजर आ रही है श्रीलंका की टीम
एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका ने जिस टीम का ऐलान किया है अगर उसको देखें तो टीम काफी संतुलित और मजबूत नजर आ रही है।श्रीलंका (Srilanka) टीम के पास यूएई (UAE) की परिस्थितियों के हिसाब से स्पिन गेंदबाजी है और तेज गेंदबाजी का भी अच्छा खासा मिश्रण है। टीम के बल्लेबाजी भी काफी संतुलित नजर आ रही है जिसमें तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज भी शामिल है।
Asia Cup के इस ग्रुप में है श्रीलंका की टीम
एशिया कप (Asia Cup) 2025 में अगर श्रीलंका (Srilanka) की टीम की बात की जाए तो श्रीलंका को ग्रुप बी में रखा गया है। श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें रहेंगी। इन तीन टीमों से श्रीलंका की टीम का ग्रुप स्टेज में मुकाबला होगा जहां पर श्रीलंका सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है।
एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंकाई टीम: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा (विकेटकीपर), नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, दुशमंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना.