Asia Cup – कल रात पाकिस्तान को औंधे मुँह पटखनी देने के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup) का रोमांच चरम पर है और क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) की भिड़ंत अब एक बार फिर तय हो गई है। दरअसल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान (India-Pakistan) को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
वहीं दूसरी ओर भारत की 2 जित और पाकिस्तान की एक जीत और एक हार के बाद दोनों टीमों एशिया कप 2025 (Asia Cup) के सुपर-4 चरण में पहुंचने की संभावना लगभग तय हो गई है, अगर पाकिस्तान अपने आगे आने वाले मैच जीत लेती है तो। लिहाज़ा ऐसे में अब फैंस को 21 सितंबर को दुबई में एक और हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मुकाबला देखने को मिल सकता है।
ग्रुप-स्टेज में भारत का दबदबा
दरअसल, भारत ने एशिया कप 2025 (Asia Cup) की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की।
- पहले मुकाबले में यूएई को महज 4.3 ओवर में हराकर सबको चौंकाया।
- दूसरे और सबसे अहम ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से शिकस्त दी।
असल में एशिया कप 2025 (Asia Cup) में पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह फ्लॉप रही और सिर्फ 127 रन पर सिमट गई। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। याद दिला दे भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, वहीं बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा (13 गेंद पर 31), तिलक वर्मा (31 गेंद पर 31) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (37 गेंद पर नाबाद 47) चमके।
Also Read: W,W,W,W,W….. क्रिकेट का काला दिन, 11 खिलाड़ी मिलकर भी 10 रन तक नहीं बना पाए
सलमान-सूर्या की टीमें अब फिर आमने-सामने
लिहाज़ा इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का विकेट अक्षर पटेल ने लिया, जिससे पाकिस्तान की उम्मीदें और टूट गईं। वहीं, दूसरी ओर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम को आसान जीत दिलाकर अपनी कप्तानी की ताकत दिखाई। लेकिन अगर पाकिस्तान अपने आगे के मैच जीत लेती है तो एशिया कप 2025 (Asia Cup) के सुपर 4 में एक बार फिर (21 सितंबर) सलमान-सूर्या की टीमें दुबई के मैदान पर आमने-सामने हो सकती है।
सुपर-4 का रोमांच
एशिया कप 2025 (Asia Cup) का असली मज़ा ग्रुप-स्टेज के बाद आता है। एशिया कप 2025 (Asia Cup) टूर्नामेंट में दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं। चूंकि एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान अपने शुरुआती मैच जीत चुके हैं, ऐसे में दोनों का सुपर-4 में आमना-सामना होना तय माना जा रहा है।
- सुपर-4 मुकाबला भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- इसका मतलब है कि लीग स्टेज में भिड़ने के महज सात दिन बाद दोनों टीमें फिर टकराएँगी।
फाइनल में भी हो सकती है भिड़ंत
इतना ही नहीं, क्रिकेट फैंस के लिए और भी रोमांचक संभावना यह है कि भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीमें सुपर-4 से आगे बढ़कर 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में भी भिड़ सकती हैं। अगर ऐसा हुआ तो यह ऐतिहासिक पल होगा, क्योंकि एशिया कप 2025 (Asia Cup) के अब तक 16 संस्करणों में कभी भी भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीमें फाइनल में आमने-सामने नहीं आईं।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
- ODI और टेस्ट में पाकिस्तान ने अक्सर भारत पर दबदबा बनाया है।
- लेकिन T20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी है।
- अब तक खेले गए 13 टी20 मुकाबलों में भारत ने 10 बार जीत हासिल की है।
- पाकिस्तान केवल 3 मैच ही जीत पाया है।
- दिलचस्प बात यह है कि इन 3 जीत में से दो जीत पाकिस्तान ने
- पर ही दर्ज की हैं।
- 2022 एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 में भी पाकिस्तान ने इसी मैदान पर भारत को हराया था।
लिहाज़ा, इसी वजह से इस बार 21 सितंबर को होने वाला सुपर-4 का मुकाबला और भी खास हो सकता है।
FAQs
भारत-पाकिस्तान का अगला मुकाबला कब और कहाँ खेला जाएगा?
क्या भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल में भी आमने-सामने आ सकते हैं?