Asia Cup: कल एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चयनकर्ता ने सितंबर में होने वाले एशिया कप के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया है। सूर्या की कप्तानी में टीम यूएई का दौरा करेगी। इस टूर्नामेंट के लिए बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों को चुना है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) के साथ ही अब आगामी टी20 विश्व कप के लिए भी टीम सामने आ रही है। उम्मीद जताई रही है कि टी20 विश्व कप के लिए भी भारत की कप्तानी सूर्या को ही सौंपी जा सकती है। साथ ही शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। तो आईए जानते हैं टी20 विश्व कप के लिए कैसी हो सकती है भारत की टीम-
Asia Cup 2025 के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
एशिया कप (Asia Cup 2025) के भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता और सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के लिए अपने विचार साफ किए। बोर्ड ने सूर्यकुमार की कप्तानी में शुभमन गिल को उनका डिप्टी बनाया है। इसके साथ ही अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा को स्क्वॉड में जगह मिली है।
वहीं गेंदबाजों की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह एशिया कप का हिस्सा हैं। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की तेज गेंदबाजी की तिगड़ी यूएई में भारतीय टीम को जीत दिलाने के इरादे से उतरेंगे। वहीं स्पिन का जादू दिखाने के लिए वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को चुना गया है।
T20 विश्व कप के लिए टीम आई सामने
टी20 विश्व कप का आयोजन अगले साल होना है। जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेगा। अगले साल से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम अभी से ही सामने आ रही है। दरअसल कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल टी20 विश्व कप के लिए बोर्ड टीम में कुछ खास बदलाव नहीं करेगी। एशिया कप की ही टीम टी20 विश्व कप में भी खेलते नजर आएगी। हालांकि अभी तक इसके लिए मुख्य सेलेक्टर्स ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
यह भी पढ़ें: इधर Asia Cup 2025 के लिए Team India का ऐलान, उधर GT का खिलाड़ी हुआ इंजर्ड, अब नहीं ले पाएगा मैचों में हिस्सा
Asia Cup 2025 के लिए Team India
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा
टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत की संभावित Team India
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा
Disclaimer: टी20 विश्व कप 2026 के लिए यह लेखक द्वारा बनाई गई संभावित टीम है। विश्व कप के लिए अभी तक टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
FAQs
T20 WC 2026 का आयोजन किस टीम को सौंपा गया है?
एशिया कप कब से खेलना जाना है?
यह भी पढ़ें: एक बार फिर शर्मसार हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, पूर्व कप्तान की इस हरकत की वजह से हुई थू-थू