Posted inAsia Cup

सूर्या (कप्तान), अय्यर, जायसवाल, गिल, सुदर्शन, हार्दिक… एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Surya (captain), Iyer, Jaiswal, Gill, Sudarshan, Hardik... 15-member Indian team revealed for Asia Cup 2025

Team India Squad For Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है। इसके लिए भारत की टीम सामने आ गई है और इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं, जो एक लंबे अरसे से भारत के लिए कोई भी टी20 मैच नहीं खेले हैं। तो आइए 2025 एशिया कप के लिए इंडियन टीम के स्क्वाड पर नजर डालते हैं।

Asia Cup 2025 के लिए भारत की टीम आई सामने

Asia cup 2025

बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की संभावित स्क्वाड सामने आ गई है। इस स्क्वाड में कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है और सभी के सभी 15 खिलाड़ी धुरंधर हैं। हालांकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो लास्ट काफी समय से इंडिया के लिए कोई भी टी20 मैच खेलते नजर नहीं आए हैं।

इन-इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई ने जिस टीम का चयन किया है उसमें हमें इंडियन टी20 टीम के परमानेंट स्क्वाड में शामिल सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती के अलावा शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन और मोहम्मद सिराज भी दिखाई देने वाले हैं।

मालूम हो कि शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन और मोहम्मद सिराज एक लम्बे समय से भारत के लिए कोई भी 20 ओवर मैच खेलते नजर नहीं आए हैं। गिल, सिराज, जायसवाल और सुदर्शन को लास्ट टाइम 2024 जबकि अय्यर को 2023 में मौका मिला था।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरा खत्म होते ही बोर्ड ने ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 22 सदस्यों में सिर्फ 9 IPL खेलने वाले शामिल

सूर्या और गिल करेंगे कप्तानी

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल संभालते दिखाई देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव हमेशा की तरह कप्तान का पदभार संभालते नजर आएंगे। जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान का पदभार सौंपा जाएगा।

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं की गई है किन-किन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया जाएगा और कप्तान का पदभार कौन संभालेगा। ऐसे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। मगर उम्मीद है कि बहुत जल्द ही आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान हो जाएगा।

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती।

नोट: बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही स्क्वाड के ऐलान किए जाने की लगातार रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।

यह भी पढ़ें: सितंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले रेड बॉल मैच के लिए टीम का ऐलान, दल में 11 ऐसे खिलाड़ी जिनके पास IPL का अनुभव नहीं

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!