Asia Cup 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। एशिया कप 2025 की तैयारी ज़ोरों पर है और इसके लिए भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। बता दे इस टूर्नामेंट की मेजबानी इंडिया को सौंपी गई है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह किसी तटस्थ स्थल, जैसे यूएई में भी आयोजित हो सकता है। ऐसे में BCCI ने ऐसी टीम तैयार की है जो स्पिन से मददगार पिचों पर अपना दबदबा बना सकती है।
सूर्यकुमार यादव हो सकते है कप्तान
ऐसे में सबसे अहम बात यह है कि भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जा सकती है। सूर्यकुमार का बतौर कप्तान रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिनमें से 17 में जीत हासिल की और सिर्फ 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
Also Read: W,W,W,W,W……रन आए ही नहीं, हर ओवर में गिरी विकेट, 35 रन पर ढेर हुई पूरी टीम
उनकी आक्रामक सोच, रणनीतिक क्षमता और फॉर्म को देखते हुए उन्हें इस बड़े टूर्नामेंट की कप्तानी देने का फैसला लगभग तय माना जा रहा है।
सूर्या, श्रेयस, पाटीदार, वरुण, अर्शदीप से टीम बैलेंस है
दरअसल, टीम चयन में एक खास बात यह देखने को मिली है कि इसमें संतुलन पर विशेष ध्यान दिया गया है। बल्लेबाजी में गहराई के साथ-साथ गेंदबाजी में विविधता को तरजीह दी गई है। बता दे टीम में सूर्या, श्रेयस, पाटीदार, वरुण, अर्शदीप के होने से टीम और भी बैलेंस हो सकती है। इसके अलावा टीम में 3 स्पिनर्स, 5 ऑलराउंडर्स, और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है, जो भविष्य के लिए टीम को तैयार रखने की रणनीति का हिस्सा हो सकते है ।
टीम में जिन 5 ऑलराउंडर्स को शामिल किया जा सकता है, वे सभी पिछले कुछ महीनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ये हैं — हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, और हर्षित राणा। विशेष रूप से हर्षित राणा को उनकी तेज़ गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज़ी के कारण ऑलराउंडर के रूप में शामिल किया गया जा सकता है।
स्पिन विभाग में कुलदीप, वरुण, और अक्षर को मौका
तो वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है। जहां कुलदीप अनुभव और चाइनामैन की विविधता लेकर आते हैं, वहीं वरुण की मिस्ट्री स्पिन और अक्षर की इकॉनमी टीम को संतुलन देती है।
भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम (Asia Cup 2025):
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: एशिया कप 2025 के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान नहीं किया गया है।
Also Read: W,W,W,W,W..’, वेस्टइंडीज से भी ज्यादा फिसड्डी निकली ये टीम, टेस्ट मैच में पूरी टीम 26 रन पर ऑलआउट