Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 से सूर्य कुमार यादव हुए बाहर, इस दिग्गज ऑलराउंडर को मिली कप्तानी

Surya Kumar Yadav

Surya Kumar Yadav: पिछले कुछ समय में टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की बराबरी कोई भी टीम नहीं कर पा रही है। पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद भारत को एक भी टी20 सीरीज में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। अब टी20 प्रारूप में होने जा रहे टूर्नामेंट एशिया कप में भारत हिस्सा लेने जा रही है। इस टूर्नामेंट के लिए पहले से ही भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है।

लेकिन इन सबके बीच एशिया कप शुरु होने से पहले ही एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल रिपोर्ट्स का कहना है कि भारत के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं और उनकी जगह टीम की कमान इस दिग्गज ऑलराउंडर को सौंपी जा सकती है। यह फैंस के लिए चौका देने वाली खबर है। क्या है इस खबर के पीछे का पूरा सच आईए जानते हैं।

Surya Kumar Yadav एशिया कप से हो सकते हैं बाहर

Surya Kumar Yadav

एशिया कप 2025 का शुभारंभ अगले महीने की 09 तारीख से हो जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले फैंस को परेशान करने वाली रिपोर्ट्स आ रही है। कुछ गुप्त सूत्रों का कहना है कि भारत के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।

बीसीसीआई (BCCI) उन्हें इससे बाहर कर सकती है। लेकिन अब सवाल यह है कि ऐसा क्यों? टी20 के हुस्ताद कहे जाने वाले खिलाड़ी को टी20 प्रारूप के ही इतने बड़े इवेंट से बाहर करना हैरान करने वाला है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में सूर्या की सर्जरी हुई है।

यह भी पढ़ें: फिलहाल गुमनाम ज़िंदगी जी रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन IPL 2026 शुरू होते ही बन जाएंगे अगले रोहित-कोहली

सर्जरी के कारण क्रिकेट से दूर रहेंगे सूर्या

दरअसल अभी हाल ही में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) फिलहाल अपनी इंजरी से उभर रहे हैं इस कारण वह एशिया कप से बाहर हो सकते हैं। अभी हाल ही में सूर्या  की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई है। सूर्या ने ये सर्जरी जर्मनी के म्यूनिख में कराई थी। इसके बाद उन्हें 2-3 महीने का रेस्ट कहा गया है। जिस कारण वह फिलहाल क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। सूर्या ने साल 2024 में टी20 विश्व कप के बाद पूरी तरह से टी20 टीम की कप्तानी संभाली थी।

Hardik  Pandya को बनाया जा सकता है कप्तान

अगर सूर्या इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होते हैं तो बीसीसीआई टीम जिम्मेदारी किसी और नहीं बल्कि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik  Pandya) के हाथ में सौंप सकती है। सूर्या के बाद टीम में हार्दिक ही हैं जोकि टीम को सही दिशा में ले जाकर टीम को एशिया कप में जीत दिला सकते हैं। हार्दिक ने इससे पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक ने 16 टी20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 10 मैच में भारत को सफलतापूर्वक जीत दिलाई है और महज 5 मैच में ही हार का सामना करना है।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया नया हेड कोच, गंभीर के बजाए 18 की औसत से रन बनाने वाले फ्लॉप बैटर को सौंपी जिम्मेदारी

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!