Team India New T20I Captain: भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर जारी है। जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों का दबदबा कम हो गया है। ये दोनों अब सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी बन कर रह गए हैं। वहीं टेस्ट में कप्तान के रूप में शुभमन गिल का समय शुरू हो चुका है। हालांकि, वनडे में अभी भी रोहित ही कप्तान हैं, जबकि T20I में सूर्यकुमार यादव बागडोर संभाल रहे हैं।
हालांकि, भारत में (Team India) अलग-अलग कप्तान वाला दौर कम ही रहा है, ऐसे में शुभमन गिल को अगला सुपर स्टार बनाने की तैयारी की जा रही है और उन्हें जल्द टीम इंडिया का ऑल फॉर्मेट कप्तान भी बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि रोहित शर्मा संन्यास के करीब हैं और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं सूर्यकुमार यादव पर भी खतरा मंडरा रहा है।
हालांकि, बतौर कप्तान सूर्यकुमार की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) काफी अच्छा कर रही है और एशिया कप 2025 में भी जीत के साथ आगाज किया है। इसके बावजूद सूर्यकुमार की कप्तानी जा सकती है, ऐसा क्यों और कैसे संभव हो सकता है, इसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।
28 सितंबर को आखिरी बार Team India की कमान संभालेंगे सूर्यकुमार?
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि शुभमन गिल को BCCI तीनों ही फॉर्मेट (Shubman Gill all format captain of India) में कप्तान बनाने को देख रही है। इसी वजह से गिल की टी20 टीम में भी एशिया कप के लिए वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है। वनडे में रोहित शर्मा का प्रदर्शन खराब रहता है या फिर वो संन्यास लेते हैं तो गिल को इस फॉर्मेट में भी कप्तानी बनाया जा सकता है।
वहीं इसी महीने 35 वर्ष के होने वाले सूर्यकुमार यादव को भी फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। हालांकि, उनको हटाना आसान नहीं होगा, क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 23 में से 19 मैच अपने नाम किए हैं लेकिन अभी तक सूर्यकुमार का मल्टी नेशन टूर्नामेंट जीतना बाकी है। एशिया कप के रूप में उनके सामने बड़ी चुनौती है।
SURYAKUMAR YADAV AS T20I CAPTAIN FOR INDIA:
Matches – 23.
Won – 19.
Lost – 4.
Win% – 82.60%.– The Domination of Captain Surya.🔥 pic.twitter.com/XKIpJfP569
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 11, 2025
शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है T20I में Team India की कमान
एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) फाइनल तक पहुंचती है और 28 सितंबर को खिताब जीतने में कामयाब रहती है तो फिर सूर्यकुमार यादव को लाइफलाइन मिल सकती है। अगर भारत को हार का सामना करना पड़ा तो पूरी उम्मीद है कि सूर्यकुमार के हाथों से हेड कोच गौतम गंभीर कप्तानी छीनकर अपने पसंदीदा शुभमन गिल को दे दें। गंभीर की वजह से गिल लीडरशिप की रेस में आगे चल रहे हैं। इसी वजह से उनको टी20 कप्तानी का भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
शुभमन गिल का प्रदर्शन भी टीम इंडिया (Team India) के लिए काफी अच्छा रहा है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भले ही ज्यादा ना खेला हो लेकिन आईपीएल में अपना हुनर दिखा चुके हैं। इसी वजह से उन्हें पता है कि इस फॉर्मेट में बल्लेबाजी कैसे की जाती है और कप्तानी का अनुभव भी आईपीएल से हो गया है। इसके अलावा टेस्ट कप्तान के रूप में भी उन्होंने काफी प्रभावित किया है। इसी वजह से हो सकता है कि सूर्यकुमार आखिरी बार हमें 28 सितंबर को टीम इंडिया के टी20 कप्तान के रूप में नजर आएं।