Posted inAsia Cup

गिरगिट से भी तेज रंग बदलते Suryakumar Yadav, पहले खुद दिया जीवनदान, लेकिन अगली ही गेंद पर किया आउट करके धोखा

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल की है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को बांध कर रखा। इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 58 रनों का लक्ष्य मिला और इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 9 विकेटों से अपने नाम कर लिया।

इस मुकाबले में जब भारतीय टीम फील्डिंग कर रही थी तो उस वक्त सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कुछ ऐसा काम किया जिसके बारे में कोई भी खेल प्रेमी सोच नहीं सकता है। सूर्यकुमार यादव के इस कारनामे के बाद क्रिकेट समर्थक दो गुटों में नजर आए हैं। एक गुट इनके काम की सराहना कर रहा है तो वहीं एक वर्ग इनकी आलोचना करते हुए नहीं थक रहा है।

Suryakumar Yadav ने किया सभी को हैरान!

Suryakumar Yadav changes colours faster than a chameleon, first gave himself a lifeline, but cheated by getting out on the very next ball
Suryakumar Yadav changes colours faster than a chameleon, first gave himself a lifeline, but cheated by getting out on the very next ball

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने यूएई के खिलाफ खेलते हुए कुछ ऐसा काम कर दिया है जिसके बाद इनकी आलोचना और तारीफ दोनों ही एक साथ हो रही है। दरअसल बात यह है कि, इस मुकाबले में जब जुनैद सिद्दीकी रन आउट हुए तो इन्होंने आउट की अपील को वापस ले लिया और इन्हें जीवनदान दिया।

लेकिन इसके बाद इन्होंने ही जुनैद सिद्दकी के द्वारा खेले गए शॉट को हवा में ही पकड़ा और इन्हें आउट कराने में अहम भूमिका को निभाया। जुनैद सिद्दकी भी आउट होने के बाद मुस्कुराते हुए दिखाई दिए थे और ये शिवम दुबे का शिकार बने थे।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

क्या था पूरा मामला

भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे को जब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पारी का 13वां फेंकने के लिए लाए तो इन्होंने ओवर की तीसरी बॉल को शॉर्ट पिच में फेंका और इस बॉल को पुल करने के चक्कर में जुनैद सिद्दीकी मिस कर गए। इसी बीच शिवम दुबे का रुमाल जमीन पर गिर गया और जुनैद उस रुमाल को देखने में इतना मशगूल हो गए कि, उन्हें होश ही नहीं था कि वो क्रीज से बाहर खड़े हुए हैं।

जब संजू सैमसन ने देखा कि, जुनैद क्रीज के बाहर खड़े हुए हैं और उन्होंने डायरेक्ट हिट के माध्यम से इन्हें रन आउट कर दिया। लेकिन जब सूर्या को यह पता चला कि, जुनैद का पूरा ध्यान रुमाल को देखने में था तो उन्होंने ऑन फील्ड अंपायर से बात करते हुए अपनी अपील वापिस कर ली।

FAQs

यूएई के खिलाफ मैच में शिवम दुबे ने कुल कितने विकेट लिए हैं?
यूएई के खिलाफ मैच में शिवम दुबे ने कुल 3 विकेट लिए हैं।
यूएई के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को कितने रनों का लक्ष्य मिला था?
यूएई के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को 58 रनों का लक्ष्य मिला था। और भारतीय टीम ने 4.3 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

इसे भी पढ़ें – “पाकिस्तान को धूल चटा देंगे……” सातवें आसमान पर पहुंचा Suryakumar Yadav का कॉन्फिडेंस, यूएई को हराने के बाद अब पाकिस्तान को दी धमकी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!