Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 से सूर्यकुमार यादव की छुट्टी, हार्दिक पांड्या टी20 में बने भारत के नए कप्तान

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup) को लेकर बना हुआ माहौल अब समाप्त हो गया है. क्योंकि इस साल के अंत में एशिया कप का होना निश्चित हो गया है. एशिया कप इस साल सितम्बर में होना है जिसके लिए भारतीय टीम ने अभी से ही तैयारी शरू कर दी है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए शेड्यूल का ऐलान भी कर दिया गया है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम आ गयी है. एशिया कप के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया गया है जबकि सूर्यकुमार यादव का टीम से ही पत्ता कट गया है. तो चलिए जानते हैं कि हार्दिक के अलावा और किसे टीम में जगह दी गयी है.

Asia Cup 2025 के लिए हार्दिक को बनाया कप्तान

एशिया कप 2025 से सूर्यकुमार यादव की छुट्टी, हार्दिक पांड्या टी20 में बने भारत के नए कप्तान 1दरअसल मीडिया चैनल टाइम्स नाऊ ने एशिया कप के लिए भारत की टीम बनाई है. एशिया कप के लिए उन्होंने भारत की टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी है. हार्दिक पांड्या इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने काफी अच्छी क्रिकेट खेलते हुए सभी सीरीज जीती थी और वो ही रोहित शर्मा के बाद कप्तानी के दावेदार थे लेकिन उनसे कप्तानी छीनकर सूर्या को दे दी गयी थी.

Also Read: चहल-ईशान का कमबैक, तो दूसरे विराट को भी मौका, श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित

परन्तु एशिया कप के लिए टाइम्स नाऊ ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. आईपीएल 2025 में भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने जिस तरह से कमबैक किया था उससे सभी बहुत प्रभाविय हुए थे जिसके चलते उन्हें कप्तानी दी गयी है. हार्दिक ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में 16 मैचों में 10 मैचों में जीत मिली थी जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और एक मैच मैच टाई रहा था.

सूर्या को नहीं मिली Asia Cup 2025 के लिए टीम में जगह

सूर्यकुमार यादव (Surykumar Yadav) को टाइम्स नाऊ ने एशिया कप की टीम में जगह नहीं दी गयी है. टाइम्स नाऊ ने सूर्या को टीम में न लेने की कोई वजह नहीं बताई है. सूर्यकुमार यादव को टाइम नाऊ ने न सिर्फ कप्तानी से हटाया है बल्कि उन्हें टीम में भी नहीं रखा है. इसके पीछे सूर्या की सर्जरी कारण हो सकती है. क्योंकि सूर्या ने इसी साल आईपीएल के तुरंत बाद सर्जरी कराई थी, ताकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए फिट हो सकें.

इस वक्त सूर्या रिहैब कर रहे है जिसके एशिया कप की टीम में जगह नहीं दी गयी है. सूर्या को साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के बाद रोहित ने कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद सूर्यकुमार यादव बनाया गया था. सूर्या ने भी जब से टीम की कमान संभाली है तब से टीम इंडिया को एक भी सीरीज में हार नहीं मिली है. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 22 मैच खेले है जिसमें टीम ने 17 मैच में जीत दर्ज की है जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

Asia Cup 2025 के लिए टाइम्स नाऊ द्वारा चुनी गयी भारतीय टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुबमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

319
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: सांप पाल रही थी BCCI, पैसो के लालच में टीम इंडिया को धोखा देकर चुपचाप अमेरिका से डेब्यू कर गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!