सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने एक के बाद एक टीमों को मात देते हुए 2025 एशिया कप फाइनल (Asia Cup 2025 Final) के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब काफी आसार हैं कि फाइनल मैच में उसकी टक्कर पाकिस्तान से हो सकती है।
इस मैच को लेकर हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है और इससे पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का काफी बड़ा बयान सामने आ रहा है, जिसे सुन हर कोई गदगद हो गया है। तो आइए जानते हैं सूर्या ने ऐसा क्या बोला है।
28 तारीख को हो सकती है भारत-पाकिस्तान की जंग

मालूम हो कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का फाइनल 28 सितंबर को होने जा रहा है और अगर पाकिस्तान क्रिकेट टीम 25 सितंबर को बांग्लादेश को हरा देती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी। बता दें पाकिस्तान टीम फाइनल में अगर पहुंच जाती है तो इस एशिया कप भारत-पाकिस्तान की तीन बार टक्कर देखने को मिल जाएगी और यह तीसरी टक्कर सबसे खतरनाक होने वाली है। चूंकि इस मैच से पहले इंडियन कैप्टन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने काफी बड़ा बयान दिया है।
India march into the final 𝐔𝐍𝐃𝐄𝐅𝐄𝐀𝐓𝐄𝐃 🇮🇳
Watch #DPWorldAsiaCup2025 from September 9-28, LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork pic.twitter.com/uAmLfa2eVs
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 24, 2025
पाकिस्तान मैच से पहले Suryakumar Yadav दे दिया बड़ा बयान
24 सितंबर को बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 41 रनों से हराने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इंडियन कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा की जिस तरह का बॉलिंग लाइनअप हमारे पास है। हम 12 से 14 अच्छे ओवर डालकर बड़े ही आसानी से मैच जीत सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्टेडियम की आउटफील्ड ज्यादा तेज नहीं थी, जिस वजह से टीम 180-185 रनों तक नहीं पहुंच सकी। मगर फिर भी मैच जीत गई और वह आसानी से मैच जीतते रहेगी।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इंडिया-बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में इंडियन क्रिकेट टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। इस दौरान अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 75 रनों की पारी खेली। इस दौरान इंडिया की ओर से हार्दिक पांड्या ने भी 38 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए रिहाड हुसैन सबसे ज्यादा दो विकेट लेने में सफल रहे।
169 रन के टारगेट का पीछा कर रही बांग्लादेशी टीम शुरुआत से ही मुश्किलों में नजर आई और 19.3 ओवर्स में यह टीम ऑल आउट होकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी। इसके टॉप रन स्कोरर रहे सैफ हसन, जिन्होंने 69 रन बनाए। वहीं परवेज़ हुसैन एमोन ने 21 रन बनाए। बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों के अलावा पूरी टीम दहाई का आंकड़ा टच नहीं कर सके। भारत के लिए कुलदीप यादव सबसे ज्यादा तीन विकेट लेने में सफल रहे। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट चटकाए।