Posted inAsia Cup

सूर्यकुमार यादव vs सलमान अली आगा… एशिया कप 2025 में किस कप्तान का पलड़ा रहेगा भारी, बारीकियों से समझें पूरी बात

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर के दिन यूएई के मैदान में खेला जाएगा। हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा एशिया कप के लिए शेड्यूल का ऐलान किया गया है और यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अभियान का दूसरा मुकाबला होगा। इसी वजह से जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी वो टीम आसानी के साथ टॉप-4 के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी।

अभी तक एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन यह कहा जा रहा है कि, अगस्त के महीने के दूसरे हफ्ते के दौरान दोनों ही क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा। सभी समर्थक अब इन दोनों ही स्क्वाड का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे आकड़े के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में अधिकतर समर्थकों को पता ही नहीं है। दरअसल बात यह है कि, आज हम आपको बताएंगे कि, आखिरकार भारत और पाकिस्तान के कप्तानों के आकड़े कैसे हैं?

Asia Cup 2025 में भारतीय टीम के लिए कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav vs Salman Ali Aga... Which captain will have the upper hand in Asia Cup 2025, understand the whole thing in detail
Suryakumar Yadav vs Salman Ali Aga… Which captain will have the upper hand in Asia Cup 2025, understand the whole thing in detail

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को सौंपी जाएगी। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम अभी तक द्विपक्षीय शृंखलाओं में अविजित रही है। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें साल 2026 टी20 वर्ल्डकप तक के लिए कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। बतौर कप्तान एशिया कप सूर्यकुमार यादव के करियर का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा।

इसे भी पढ़ें – कोहली की कप्तानी में चमका करियर, IPL में है बड़ा नाम, फिर भी कोच गंभीर की लिस्ट से बाहर है ये खिलाड़ी

सलमान आगा को सौंपी जाएगी Asia Cup 2025 में पाकिस्तान की कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी सलमान अली आगा करते हुए दिखाई देंगे। सलमान अली आगा के बारे में कहा जा रहा है कि, ये भी टी20 वर्ल्डकप 2026 तक कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, यह पहली मर्तबा होगा जब ये किसी टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

इस प्रकार के हैं दोनों ही कप्तानों के आकड़े

जैसा की आपको पता है कि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी जाएगी और वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा सलमान अली आगा को कप्तानी सौंपी जाएगी। अगर इनके प्रदर्शन की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम के लिए कुल 22 मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान इन्होंने 17 मैचों में टीम को जीत मिली है। वहीं 4 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच टाई हुआ था।

वहीं सलमान अली आगा के प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 18 मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान 9 मैचों में इन्होंने टीम को जीत दिलाई है और 9 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Suryakumar Yadav vs Salman Ali Agha Captaincy Statistics
Suryakumar Yadav vs Salman Ali Agha Captaincy Statistics

बतौर कप्तान बल्ले के साथ इस प्रकार का है इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

अगर बात करें भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले के साथ प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। अपनी कप्तानी में इन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए अपनी कप्तानी में खेलते हुए 22 टी20आई मैचों की 21 पारियों में 26.57 की औसत और 163.15 की स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

वहीं सलमान अली आगा के बतौर कप्तान प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 18 टी20आई मैचों की 16 पारियों में 31.33 की औसत और 115.69 के स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Suryakumar Yadav vs Salman Ali Agha Captaincy Statistics
Suryakumar Yadav vs Salman Ali Agha Captaincy Statistics

बतौर बल्लेबाज कुछ इस प्रकार के हैं दोनों ही खिलाड़ियों के आकड़े

अगर बात करें भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टी20आई क्रिकेट में 83 टी20आई मैचों की 79 पारियों में 38.20 की औसत और 167.07 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 2598 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने भारतीय टीम के लिए 4 शतकीय और 21 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। सूर्या कई महीनों तक टी20आई की रैंकिंग के टॉप पर थे।

दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आगा के प्रदर्शन की बात करें तो इनका प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा था। इन्होंने पाकिस्तान की टीम के लिए खेलते हुए 20 टी20आई मैचों की 18 पारियों में 27.14 की औसत और 115.85 के स्ट्राइक रेट से 380 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने सिर्फ 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

सूर्यकुमार यादव vs सलमान अली आगा... एशिया कप 2025 में किस कप्तान का पलड़ा रहेगा भारी, बारीकियों से समझें पूरी बात 1

सूर्यकुमार यादव बनाम सलमान अली आगा: दोनों में कौन है बेहतर?

अगर सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा के कप्तानी करियर की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ियों को कप्तानी का ठीक-ठाक अनुभव है। लेकिन बतौर कप्तान सूर्यकुमार ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। इनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 2 बार उन्हीं के घर में हराया है और इसके साथ ही अपने घर में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया बांग्लादेश को बेहतरीन अंदाज में हराया है। सूर्या को कप्तानी का अच्छा अनुभव है और इसी वजह से इनका पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।

सलमान अली आगा के कप्तानी की बात करें तो इनकी कप्तानी में टीम को 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा जिन टीमों के खिलाफ इन्होंने जीत दर्ज की है वो सभी दोयम दर्जे की टीमें थी। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सीरीज खेली है मगर उन देशों ने स्क्वाड में कम अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया था और इसी वजह से पाकिस्तान को कुछ मैचों में जीत मिली थी।

राइटर ओपिनियन – भारतीय खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिन भी टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय मुकाबला खेला है उन टीमों में कई खतरनाक खिलाड़ी मौजूद थे। जब ऑस्ट्रेलिया की टीम से भारतीय टीम की भिड़ंत हुई थी तो उस टीम में जोश इंग्लिश, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड जैसे बेहतरीन खिलाड़ी थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम में हेनरिक क्लासेन, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वंडर डूसन जैसे खिलाड़ी थे।

ऐसे में सूर्या ने विपरीत परिस्थितियों में भारतीय टीम को अविजित रखा है। जबकि दूसरी तरफ सलमान अली आगा की बात करें तो इन्होंने दोयम दर्जे की टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं और इसी वजह से सूर्या का पलड़ा भारी है।

इसे भी पढ़ें – सितंबर में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले रेड बॉल मैच के लिए टीम का ऐलान, दल में 11 ऐसे खिलाड़ी जिनके पास IPL का अनुभव नहीं

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!