Posted inAsia Cup

टीम इंडिया की जीत जवानों को समर्पित करना सूर्यकुमार यादव को पड़ा भारी, ICC ने सुनाई ये बड़ी सजा

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस वक्त एशिया कप में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं और इनकी कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये भारतीय टीम को एशिया कप 2025 का खिताब जिता सकते हैं।

एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार ने भले ही कप्तानी अच्छी की है लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर ये पूरी तरह से फेल हो रहे हैं। इसी वजह से इन्हें लगतर ट्रोल भी किया जा रहा है। लेकिन इसके साथ ही सूर्या की परेशानियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बयान देते हुए भारतीय सेना को जीत समर्पित की थी। अब बयान की वजह से आईसीसी ने इन्हें दंडित किया है।

Suryakumar Yadav को आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा

Suryakumar Yadav was punished by the ICC for dedicating Team India's victory to the soldiers.
Suryakumar Yadav was punished by the ICC for dedicating Team India’s victory to the soldiers.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एशिया कप ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम इंडिया की जीत को भारतीय सेनाओं को समर्पित किया था। सूर्या ने कहा था कि, इस जीत को मैं भारत की तीनों ही सेनाओं और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पीड़ितों के परिवार को समर्पित करता हूँ।

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट से शिकायत की गई थी और 25 सितंबर को सूर्या का पक्ष सुनने के लिए रेफरी के द्वारा बुलाया गया था। सूर्या का पक्ष सुनने के बाद अब आईसीसी ने अपना फैसला सुना दिया है और इनकी मैच फीस का मोटा हिस्सा दंड के रूप में स्वीकार किया गया है।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 के लिए टीम हुई घोषित, धोनी की CSK से खेले 5 खिलाड़ियों को इस बार कोच ने दिया मौका

Suryakumar Yadav के ऊपर लगा 30 फीसदी मैच फीस का जुर्माना

25 सितंबर को मैच रेफरी एंडी पेक्रॉफ्ट ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पक्ष को सुना और इसके बाद 26 सितंबर को इन्होंने अपना फैसला सुना दिया है। आईसीसी के फैसले के अनुसार,सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के ऊपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही इन्हें यह चेतावनी दी गई है कि, ये भविष्य में कभी भी राजनीतिक बयान खेल के मैदान में नहीं देंगे। सूर्या ने इस सजा में अपनी सहमति जताई है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के ऊपर भी लगा जुर्माना

भारत-पाक मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी राजनीतिक टिप्पणियाँ की थी और इसके साथ ही कुछ इशारे किए थे। इसके ऊपर भी आईसीसी ने अपना फैसला सुना दिया है। तेज गेंदबाज हारिस रउफ़ के ऊपर भी मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है वहीं सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के ऊपर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है उन्हें सिर्फ फटकार लगााई गई है।

FAQs

सूर्यकुमार यादव के ऊपर कितने प्रतिशत जुर्माना लगा है?
सूर्यकुमार यादव के ऊपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगा है।
हारिस रउफ़ के ऊपर मैच फीस का कितने प्रतिशत जुर्माना लगा है?
हारिस रउफ़ के ऊपर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगा है।

इसे भी पढ़ें – फाइनल मुकाबले के लिए भारत-पाक दोनों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, एक तरफ सूर्या, संजू, अभिषेक… दूसरी तरफ आगा, सैम, शाहीन…

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!