Shubman Gill: एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम (Team India) ने जीत के साथ टूर्नामेंट का स्वागत किया है। भारत ने बड़ी ही आसानी के साथ अपने पहले मैच में यूएई (UAE) को मात देकर मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम (Team India) अब अगले मैच की तैयार में जुट चुकी है। लेकिन इस मैच से पहले कई रिपोर्ट्स आ रही है।
ऐसा कहा जा रहा है कि भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) एशिया कप (Asia Cup) में इस टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे। उनकी जगह इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। ऐसे में यह फैसला भारतीय फैंस को काफी हैरान कर सकता है।
Surya Kumar Yadav इस मैच से हो सकते हैं बाहर
भारतीय टीम (Team India) को एशिया कप (Asia Cup) में ग्रुप स्टेज में तीन मैच यूएई, पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ खेलना है। जिसमें टीम अपना पहला मैच खेल चुकी है और दूसरा मैच 14 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल मुकाबले पर खेलना है। इसके बाद टीम को अपना अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबला 19 सितंबर को खेलना है।
लेकिन इन दोने ही मैच से पहले ऐसा कहा जा रहा है कि सूर्या इन दोनो में से किसी एक मैच में भारत की कप्तानी नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स आ रही है कि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ओमान के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) भारत की कप्तानी करते दिखाई दे सकते हैं।
वजह आई सामने
दरअसल ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ओमान एक छोटा देश है जिसके खिलाफ मैच में टी20 के नियमित कप्तान सूर्यकुमार यादव को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह शुभमन भारत की कमान संभाल सकते हैं। अब भारत को पाकिस्तान और ओमान के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच खेलना है, इस ग्रुप में भारत को ही सबसे मजबूत टीम बताया जा रहा है। जिस कारण भारत के लिए ग्रुप स्टेज की डगर ज्यादा मुश्किल नहीं है। टीम सुपर- 4 में अपनी जगह पक्की कर सकती है जिसके लिए भी सूर्या को आराम दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: UAE के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खेले थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, पाकिस्तान के खिलाफ कोच गंभीर नहीं देंगे इन्हें मौका
पिछले साल की विजेता है भारतीय टीम
इससे पहले एशिया का आयोजन 2023 वनडे विश्व कप से ठीक पहले वनडे प्रारूप में हुआ था। एशिया कप के उस सीजन में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे। उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था।
यह पहली बार नहीं था जब भारत ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया हो। टीम इंडिया ने अब तक कुल 8 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है। तो अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार भारत वही कमाल दिखा पाता है या नहीं। सूर्या की कप्तानी में भारत 9वीं बार चैंपियन बनती है या नहीं।
FAQs
एशिया कप की सबसे सफल टीम कौन सी है?
भारत ने एशिया कप के कितने खिताब अपने नाम किए हैं?