Asia Cup 2025: क्रिकेट की दिवानगी वैसे तो पूरी दुनिया में देखी गई है, लेकिन एशिया में खास तौर पर क्रिकेट के फैंस हैं। अगर ऐसा कहें कि एशिया में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो यह झूठ नहीं होगा। इसी कारण एशिया में एक टूर्नामेंट एशिया कप कराया जाता है जिसमें केवल एशिया के ही देश हिस्सा लेते हैं। अब एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगा।
लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल टी20 टीम के उपकप्तान एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आरंभ से पहले ही चोटिल हो गए हैं। वह पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। तो आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
एशिया कप 2025 से पहले ही बाहर हुए उपकप्तान
पिछले काफी समय से एशिया कप (Asia Cup 2025) के शेड्यूल को लेकर काफी चर्चाएं हो रही थी। अब उन सब पर विराम लगाते हुए एसीसी ने एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच से होगा। साथ ही इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।
लेकिन इसी बीच टीम के उपकप्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं वह कोई और नहींं बल्कि पाकिस्तान के टी20 टीम के उपकप्तान शादाब खान थे। शादाब खान (Shadab Khan) का एशिया कप में शिरकत होना बेहद मुश्किल है। यह पाकिस्तान टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
🚨 Shadab Khan is likely to be ruled out of the Asia Cup 2025. (Saleem Khaliq) pic.twitter.com/Bvp1FGbklG
— (fan) Sheri (@CallMeSheri1_) July 27, 2025
यह भी पढ़ें: केएल (उपकप्तान), अर्शदीप, जगदीशन, अभिमन्यु, शार्दुल, शुभमन (कप्तान)…ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 आई सामने
Shadab Khan हुए चोटिल
बता दें पाकिस्तान के सफेद गेंद के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) चोटिल हो गए हैं जिस कारण वह क्रिकेट के मैदान से लगभग 3 महीने तक दूर रहेंगे। वह फिलहाल अपने कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक गुप्त सूत्र ने बताया कि पीसीबी के मेडिकल पैनल ने लेग स्पिन ऑलराउंडर को कंधे की पुरानी समस्या के लिए सर्जरी कराने की सलाह दी है।
साथ ही सूत्र ने यह भी बताया कि शादाब आगामी एशिया कप भी नहीं खेल पाएंगे। शादाब को इस साल के शुरु में ही पाकिस्तान के सीमित ओवरों को उपकप्तान बनाया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसमें पाकिस्तान को 3-0 से जीत हांसिल हुई थी।
Shadab Khan का क्रिकेट करियर
अब यदि ऑलराउंडर शादाब खान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 300 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 70 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 855 रन और 85 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 112 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 792 रन और 112 विकेट अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: BCCI ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन हुए बाहर