Team India for Asia Cup Final: एशिया कप फाइनल की चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर होनी है। यह खिताबी मैच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में यह भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा मैच होगा। वहीं एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल मैच भारत बनाम पाकिस्तान होगा। ऐसे में फैंस के बीच मैच को लेकर काफी ज्यादा हाइप है।
भारत ने अभी तक एशिया कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और कोई भी टीम उसे हरा नहीं पाई है। दो बार पाकिस्तान को भी भारत से हार झेलनी पड़ी है, ऐसे में उसका फाइनल में बदला लेने का इरादा होगा। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी, वहीं सुपर 4 में 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। अब इनके बीच एशिया कप फाइनल (IND vs PAK Asia Cup Final) में जोरदार टक्कर की उम्मीद की जा रही है।
हालांकि, पाकिस्तान का प्रदर्शन उस हिसाब का नहीं रहा है और वो गिरते-पड़ते एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है लेकिन उसे हल्के में बिलकुल भी नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि ये टीम अपने दिन पर किसी को भी हरा सकती है। इसके बावजूद भारत की दावेदारी ज्यादा मजबूत लग रही है और अब फाइनल के लिए इंडिया का स्क्वाड भी कंफर्म हो गया है। जानिए कौन से 15 भारतीय एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) के लिए स्क्वाड का हिस्सा बने हैं।
ये 15 खिलाड़ी होंगे Asia Cup Final के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा
एशिया कप 2025 के लिए भारत ने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया था, जिसमें कप्तान सूर्यकुमार यादव को नियुक्त किया गया और उपकप्तानी शुभमन गिल को मिली। इन दोनों के साथ अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी चयन हुआ था। वहीं रिजर्व में यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर और रियान पराग को रखा गया।
ऊपर वाले की दयादृष्टि के कारण एशिया कप के दौरान अभी तक टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी इंजर्ड नहीं हुआ और अब आखिरी सुपर 4 मैच के एक दिन बाद ही फाइनल होना है। ऐसे में आज अगर किसी को इंजरी भी होती है तो स्क्वाड में बदलाव की संभावना ना के बराबर है। इसी वजह से रिजर्व खिलाड़ियों में से किसी को भी बुलाए जाने की उम्मीद कम है। ऐसे में एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) के लिए भारत का वही स्क्वाड नजर आएगा, जो अभी तक था।
एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा
टीम इंडिया की Asia Cup Final के लिए संभावित प्लेइंग 11
एशिया कप फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग 11 में बहुत ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी हैं, जिनकी जगह सवालों के घेरे में है और उनके पास श्रीलंका के खिलाफ मैच में खुद को साबित करने का मौका होगा। इसके बावजूद एक या दो बदलाव से ज्यादा शायद ही हमें देखने को मिले।
भारत की एशिया कप फाइनल के लिए प्लेइंग 11 कुछ ऐसी हो सकती है: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/ रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा (विकेटीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह