Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI-GT के 3-3 तो RR-DC के 2-2 खिलाड़ियों को मिला मौका

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI-GT के 3-3 तो RR-DC के 2-2 खिलाड़ियों को मिला मौका 1

Team India – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड सामने आ गया है और इस बार चयन में खास रणनीति देखने को मिली है। दरअसल, Harbhajan Singh मुताबिक मौजूदा कप्तान Suryakumar Yadav (MI) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

ऐसा इसलिए क्यूंकि Suryakumar Yadav की विस्फोटक बल्लेबाजी पावरप्ले से लेकर मिडिल ओवर तक विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रख सकती है। उनकी कप्तानी और अनुभव टीम इंडिया (Team India) को नई रणनीतिक धार देंगे। सूर्या के अलावा Harbhajan Singh के हिसाब से और कौन कौन है इस लिस्ट में शुमार आइये जानते है।

ओपनिंग जोड़ी में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI-GT के 3-3 तो RR-DC के 2-2 खिलाड़ियों को मिला मौका 2Harbhajan Singh ने ओपनिंग जोड़ी में Shubhman Gill (GT) और Yashasvi Jaiswal (RR) को चुना जा है। बता दे शुभमन गिल (GT) ने 2025 में ODI में शानदार प्रदर्शन किया है और 1234 रन तथा 6 शतक जड़ चुके हैं। उनका क्लासिक बल्लेबाजी अंदाज टीम इंडिया (Team India) को मजबूत और स्थिर शुरुआत देगा। और गिल का साथ यशस्वी जायसवाल (RR) बखूबी निभाना जानते है। और ऐसा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में करके भी दिखाया था।

ALSO Read – एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट

DC के केएल राहुल भी टीम का हिस्सा 

साथ ही दिल्ली कैपिटल्स और टीम इंडिया (Team India) दोनों के लिए यह अच्छी खबर है कि KL Rahul एशिया कप 2025  (Asia Cup 2025) में खेलने के लिए पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं। याद दिला दे राहुल ने इस सीजन में शानदार फॉर्म दिखाई है। साथ ही उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ नाबाद 112 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर ना केवल मैच जिताया बल्कि T20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज भी बने।

लिहाज़ा ऐसे प्रदर्शन के बाद उनकी मौजूदगी दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी को मजबूती देती है और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) के लिए भी वह एक भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकते हैं। और तो और KL Rahul का अनुभव और बड़े मैचों में शांत स्वभाव टीम को बैलेंस देने में मदद करेगा। शायद इसलिए ही Harbhajan Singh ने उन्हें अपनी टीम में लिया है।

मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर लिस्ट 

इसके अलावा Harbhajan Singh ने मिडिल ऑर्डर और ऑलराउंडर विभाग में MI के Hardik Pandya को शामिल किया है। बता दे हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं। तो वहीं टीम में DC के Akshar Patel और GT के Washington sunder सुंदर को जगह दी गई है, जो स्पिन और बल्लेबाजी में गहराई लाते हैं।

तेज गेंदबाजों में बुमराह और सिराज 

साथ ही गेंदबाजी विभाग में Harbhajan Singh ने तेज गेंदबाजों के रूप में MI के Jasprit Bumrah और GT  के Mohammad Siraj को चुना हैं। और ये दोनों ही बाल से मैच का रुख पलटने में माहिर है। और इंग्लैंड के खिलाड़ हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में दोनों ने खुद को साबित भी किया है।

MI और GT के 3-3 खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल

दरअसल, इस बार चयन में आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजियों का प्रभाव भी दिखा। MI और GT के 3-3 खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल हुए हैं। बता दे MI से Suryakumar Yadav (कप्तान), Hardik Pandya और Jasprit Bumrah, जबकि GT से Shubhman Gill, Washington sunder और Mohammad Siraj को मौका मिल सकता है।

RR और DC के 2-2 खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा

इसके अलावा RR और DC के 2-2 खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। बता दे RR से Yashasvi Jaiswal और रियान पराग, और DC से KL Rahul और Akshar Patel को स्क्वॉड में जगह मिल सकती है। दरअसल, चयन में इस संतुलन का उद्देश्य यह है कि अनुभवी और युवा दोनों का मिश्रण टीम इंडिया (Team India) में हो, ताकि बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कप्तानी में संतुलन बना रहे। 

एशिया कप के लिए Harbhajan Singh की भारतीय टीम: 

Yashasvi Jaiswal, Abhishek Sharma, Shubman Gill, Suryakumar Yadav (captain), Hardik Pandya, Shreyas Iyer, Washington Sundar, KL Rahul/Rishabh Pant, Ryan Parag, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Mohammed Siraj, Jasprit Bumrah and Arshdeep Singh.।

Also Read – IPL 2026 की नीलामी के ये वो 10 स्टार विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें मिनी ऑक्शन में 20 करोड़ तक मिलना लग रहा तय


FAQs

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में MI और GT के कितने खिलाड़ी शामिल हैं?
टीम इंडिया में MI और GT के 3-3 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
RR और DC के कौन-कौन से खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं?
RR से यशस्वी जायसवाल और रियान पराग, जबकि DC से केएल राहुल और अक्षर पटेल टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!