Team India – आपको बता दे एशिया कप 2025, जो 9 से 28 सितंबर तक UAE में दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान जल्द ही किया गया है। साथ ही बता दे इस बार का टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में होगा और टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े नाम शामिल हैं।
वहीं खास बात यह है कि मुंबई इंडियंस (MI) के 4 खिलाड़ी और गुजरात टाइटंस (GT) के 3 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा बन सकते हैं। तो कौन कौन हो सकता है लिस्ट में शामिल आइये जानते है।
MI के सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) के कप्तान
साथ ही बता दे एक बार फिर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बन सकते हैं और उनके नेतृत्व में टीम का उद्देश्य एशिया कप में मजबूत प्रदर्शन करना हो सकता है। वहीं उनके अलावा, MI के हार्दिक पांड्या और MI के तिलक वर्मा भी मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
हार्दिक की आक्रामक बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मौकों पर मैच का समीकरण बदल सकती है। साथ ही तिलक वर्मा अपनी सधी हुई बल्लेबाजी और फील्डिंग कौशल से टीम के लिए एक भरोसेमंद विकल्प होंगे। जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी की रीढ़ बन सकते हैं।
Also Read – एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया में आया भूचाल, जायसवाल-पंत टूर्नामेंट से बाहर
बता दे पिछले कुछ समय से उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया था, लेकिन एशिया कप में उनकी वापसी टीम इंडिया (Team India) की तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत बनाएगी। क्योंकि उनका एक्सपीरियंस और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहद अहम साबित होगा।
GT के 3 खिलाड़ी
MI के बाद GT के खिलाड़ियों की बात करें तो शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) के ओपनिंग में लौट सकते हैं। साथ ही लंबे समय बाद टी20 टीम में उनकी वापसी से सलामी बल्लेबाजी में मजबूती आएगी। उनके अलावा, गुजरात टाइटंस के वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम इंडिया (Team India) में शामिल किए गए हैं।
सुंदर की लो बॉलिंग और हार्दिक पांड्या की तरह बहुआयामी क्षमता टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर को संतुलित बनाएगी। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजी में विविधता लाने के साथ-साथ मैच के अहम समय में विकेट लेने में मदद कर सकते हैं।
टीम इंडिया (Team India) के मुकाबले और मैच शेड्यूल
बता दे टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलेगी। फिर इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे। इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा हाई वोल्टेज रहता है, और इस बार भी फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसके अलावा टीम मैनेजमेंट इस बार नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरने की योजना बना रहा है। सलामी बल्लेबाजों, मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी संयोजन पर चयनकर्ताओं के सामने अहम फैसले होंगे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी, बुमराह की वापसी और MI व GT के खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम इंडिया (Team India) के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।
एशिया कप 2025 के लिए PTI के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है।
Also Read – RCB कैप्टन पर मेहरबान हुई BCCI, आगामी वर्ल्ड कप के लिए चुना टीम इंडिया का उपकप्तान