Team India Squad For Asia Cup 2025: यूएई में अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज होने जा रहा है और इसके लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है। लेकिन इस स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जैसे कई बड़े नाम नजर नहीं आ रहे हैं।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड आया सामने
बता दें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया यानी पीटीआई ने एक संभावित स्क्वाड की अनाउंसमेंट कर दी है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी नजर नहीं आ कर रहे हैं।
इन-इन खिलाड़ियों को नहीं मिला है चांस
बीते कुछ समय से खबरें आ रही थी कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वाड में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। लेकिन पीटीआई ने जिस टीम के बारे में जानकारी दी है उसमें इनमें से कोई नजर नहीं आ रहा है, जो कि फैंस के लिए थोड़ा हैरान करने वाला है।
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना से क्रिकेट पिच तक का सफर…..इन 6 खिलाड़ियों के पिता रहे आर्मी अफसर
ये सभी खिलाड़ी हैं शामिल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पीटीआई ने जिस टीम की जानकारी दी है उसमें सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव सीधे तौर पर नजर आ रहे हैं। लेकिन हर्षित राणा / प्रसिद्ध कृष्णा और जितेश शर्मा / ध्रुव जुरेल में से किन दो को मौका मिलेगा इसपर सवाल बना हुआ है।
🚨 Team India Likely Squad For Asia Cup 2025. [PTI]
Suryakumar Yadav (C), Shubman Gill, Abhishek, Sanju Samson, Tilak Varma, Shivam Dube, Axar Patel, Sundar, Varun, Kuldeep, Bumrah, Arshdeep, Harshit/Prasidh, Hardik, Jitesh/Jurel. pic.twitter.com/uS126FI0ql
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 12, 2025
सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम इंडिया को लीड
बताते चलें कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जो खिलाड़ी टीम इंडिया को लीड करते नजर आने वाला है वह कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इंडियन टीम का रिकॉर्ड काफी उम्दा रहा है। इस वजह से एक बार फिर वही हमें कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं। हालांकि इस दौरान उपकप्तान का पदभार कौन संभालेगा यह अभी भी सवाल बना हुआ है, क्योंकि इस समय स्क्वाड में गिल और अक्षर दोनों मौजूद हैं।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड (पीटीआई)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा /प्रसिद्ध कृष्णा और जितेश शर्मा / ध्रुव जुरेल।
नोट: बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन पीटीआई की मानें तो यही स्क्वाड हमें नजर आने वाली है।