Team India Squad For Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 के लिए फाइनली टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है और इस स्क्वाड में शुभमन गिल (Shubman Gill), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) भी शामिल हैं, जो कि एक लंबे अच्छे से भारत के लिए कोई भी टी20 मुकाबला खेलते नजर नहीं आए हैं। तो आइए 2025 एशिया कप के लिए भारत की टीम में और किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है इसपर एक नजर डालते हैं।
एशिया कप 2025 के लिए Team India का स्क्वाड आया सामने
बता दें कि एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है। लेकिन टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम फाइनलाइज कर ली गई है और उस टीम में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार उन खिलाड़ियों में शुभमन, श्रेयस और सिराज का भी नाम शामिल है, जो कि लंबे अरसे से इंडियन टी20 टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं।
एक लंबे समय से टीम में नहीं मिला है मौका
दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल इंडियन टी20 टीम के लिए लास्ट टाइम श्रीलंका के खिलाफ साल 2024 में खेलते नजर आए थे। वहीं मोहम्मद सिराज का भी वही लास्ट टी20 मैच था। इसके अलावा बात की जाए श्रेयस अय्यर की तो अय्यर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम बार कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते नजर आए थे। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह सभी हमें एशिया कप 2025 में खेलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: IPL में हुए फ्लॉप, अब DPL 2025 में मिल रहा है कमबैक का मौका , ये 3 खिलाड़ी फिर से चमकने को तैयार
हार्दिक पांड्या करेंगे टीम इंडिया को लीड
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप 2025 में हमें टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अभी भी अपनी इंजरी से पूरी तरह से रिकवर नहीं कर सके हैं, जिस वजह से एशिया कप मिस करने वाले हैं और हार्दिक कप्तानी करते नजर आएंगे।
🚨 India’s Squad for the Asia Cup 2025 [Times Now]
Hardik Pandya (C), Shubman Gill, Sanju, Abhishek Sharma, Shreyas Iyer, Tilak, Rinku Singh, Dhruv Jurel, Axar, Washington Sundar, Harshit/Yash Dayal/Prasidh Krishna, Arshdeep Singh, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav, Chakravarthy. pic.twitter.com/DPEdxjmApn
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 2, 2025
इन-इन खिलाड़ियों का नाम भी है शामिल
2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जो-जो खिलाड़ी इस समय दिखाई दे रहे हैं उनमें हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज के अलावा संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है।
वहीं अभी हर्षित राणा, यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसे मौका मिलेगा इस पर संशय बना हुआ है। हालांकि अभी जब तक बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर अपनी ओर से स्क्वायड का ऐलान नहीं कर देती। कुछ भी नहीं कहा जा सकता। क्योंकि अक्सर कई रिपोर्ट्स गलत निकल जाती हैं।
टाइम्स नाउ के अनुसार एशिया कप के लिए भारत की टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती।