Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव-जायसवाल और बुमराह बाहर

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को शुरु होने में अब ज्यादा समय शेष नहीं है।  टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान भी हो चुका है। इतना ही नहीं बल्कि सितंबर में शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले रिपोर्ट्स आ रही है कि मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।

उन्हें इससे बाहर किया जा सकता है। साथ ही भारत की 15 सदस्यीय टीम भी सामने आ रही है। एक स्थान के लिए 3 दावेदार हैं। तो आईए  जानते हैं एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए कैसी है भारतीय टीम-

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Team Indiaएशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आरंभ  09 सितंबर से होने वाला है, जिसमें भारत का अभियान 10 सितंबर से शुरु हो रहा है। टूर्नामेंट के लिए सभी देशो ने अपनी कमर कस ली है। साथ ही सभी देशों ने अपनी-अपनी टीमों का चयन भी शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में भारत की 15 सदस्यीय टीम भी सामने आ रही है।

दरअसल भारत की एक प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी टाइम्स टाउ ने एशिया कप  की टीम को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। टाइम्स टाउ ने आधिकारिक टीम से पहले रिपोर्ट्स के अनुसार टीम की घोषणा की है, जिसके अनुसार सूर्याकुमार यादव जोकि भारत के मौजूदा टी20 कप्तान है उन्हें जगह नहीं दी गई है।

सूर्या नहीं ये खिलाड़ी होंगे कप्तान

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट्स के अनुसार एशिया कप के लिए बीसीसीआई सूर्यकुमार यादव को नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बना सकती है। ज्ञात हो कि सूर्या की मौजूदा समय में स्पोर्ट्स हर्निया की चोट से जूझ रहे हैं जिसकी उन्होंने हाल ही में सर्जरी कराई है।

सूर्या ने लंदन में इसकी सर्जरी कराई है, तो डॉक्टर्स के अनुसार उन्हें ठीक होने में 2-3 महीने का समय लगेगा जिस कारण उनका एशिया कप में खेलना मुश्किल है। अगर सूर्या टूर्नामेंट मिस करते हैं तो हार्दिक से बेहतर टी20 कप्तान कोई नहीं हो सकता है। बोर्ड उन्हें ही टीम की कमान सौंप सकती है।

यह भी पढ़ें: West Indies vs Pakistan, 2nd T20I Dream 11 team in hindi: इन 11 खिलाड़ियों को अगर आपने लिया चुन, तो आ जायेगी पहली रैंक

जायसवाल-बुमराह भी होंगे बाहर

यशस्वी जायवाल की बात करें तो वह पिछले कुछ समय से टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं उन्हें आखिरी बार जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में नजर आए थे। बीसीसीआई अपनी मौजूदा टीम के साथ ही आगे जाना चाहेगी क्योंकि वह शानदार प्रदर्शन कर रही है।

इसके अलावा बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद आराम देना चाहेगी। क्योंकि इसके बाद भी भारतीय टीम को कई टेस्ट सीरीज में शिरकत करना है जोकि भारतीय टीम के लिए बेहद आवश्यक है।

एक स्थान तीन दावेदार

टाइम्स नाउ ने एशिया कप के लिए जिस संभावित टीम की घोषणा की है उस टीम में एक स्थान के तीन प्रबल दावेदार हैं। दरअसल संस्थान हर्षित राणा, यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक ही खिलाड़ी को टीम का हिस्सा बना सकती है और इन खिलाड़ियों के बीच टीम में स्थान बनाने के लिए जंग देखी जा रही है।

तीनों ही शानदार गेंदबाज हैं और उन्होंने पिछले दिनों अपनी अच्छी गेंदबाजी से बीसीसीआई का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। तो ऐसे में यह कह पाना मुश्किल होगा कि कौन सा खिलाड़ी टीम में चुना जाएगा।

टाइम्स नाउ के अनुसार Asia Cup 2025 की संभावित टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।

यह भी पढ़ें: 29 अगस्त से पाकिस्तान के साथ होने वाली है ट्राई सीरीज की शुरुआत, बोर्ड ने किया शेड्यूल का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!