Posted inAsia Cup

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, इस बार 15 नहीं चुने गए सिर्फ 14 खिलाड़ी

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025)  के लिए भारतीय टीम (Team India) ने अपनी कमर कस ली है। टूर्नामेंट का आगाज कुछ दिनों में हो जाएगा। एशिया कप (Asia Cup 2025) भारत की मेजबानी में होना है। इसके लिए धीरे-धीरे सभी क्रिकेट बोर्ड अपने-अपने टीमों का ऐलान करने वाली है। 

टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने लगभग 14 खिलाड़ियों को चयनित कर लिया है। लेकिन बोर्ड एक पद के लिए 2 खिलाड़ियो के चनय पर अभी भी असमंजस में है। एक ही पद के लिए 2 खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं। तो आईए जानते हैं इस एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए भारत की टीम के बारे में-

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने

 Asia Cup 2025

एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज अगले महीने की 9 तारीख से होने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि बीसीसीआई 19 अगस्त को एशिया कप के लिए टीम की आधिकारिक घोषणा कर सकती है। उससे पहले भारत के कई दिग्गज अपने हिसाब से अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर रहे हैं। 

इसी कड़ी में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने (Harbhajan Singh) भी एशिया कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए 14 सदस्यीय टीम बनाई जिसमें उन्होंन कई ऐसे खिलााड़ियों को जगह दी है जोकि चौकाने वाला है। उन्होंने कप्तानी के लिए सूर्यकुमार यादव पर ही भरोसा दिखाया है। 

Harbhajan Singh ने श्रेयस अय्यर पर दिखाया भरोसा

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एशिया कप के लिए अपनी 15 नहीं बल्कि 14 सदस्यीय  टीम चुनी है और इस टीम में उन्होंने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी जगह दी है। अय्यर का नाम इस सूची में फैंस के लिए थोड़ा चकित करने वाला है, क्योंकि अय्यर 2023 के बाद से टी20 टीम से गायब चल रहे हैं। तो ऐसे में एक बार फिर से उनकी ओर रूख करना बोर्ड के लिए आसान नहीं होगा। लेकिन अय्यर ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया जिसके आधार पर भज्जी ने अय्यर को इसमें चुने जाने की वकालत की है। 

उन्होंने शुभमन गिल को भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में जगह दी है। उनका मानना है कि गिल इस फॉर्मेट के लिए बिलकुल परफेक्ट हैं। हरभजन सिंह ने कहा कि गिल मैदान के किसी ओर भी रन बनाना जानते हैं। उनके बेसिक्स बिलकुल क्लियर हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 की नीलामी के ये वो 10 स्टार विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें मिनी ऑक्शन में 20 करोड़ तक मिलना लग रहा तय 

विकेटकीपर पर है असंजमस 

हरभजन सिंह 13 खिलाड़ी को लेकर तो आश्वस्त हैं लेकिन उनके मन में विकेटकीपर पद को लेकर अभी भी दुविधा है। उन्होंने संजू सैमसन को इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम में जगह नहीं दी है। बल्कि उनकी जगह वह केएल राहुल और ऋषभ पंत में किसी एक खिलाड़ी को इसमें जगह दे सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल और पंत दोनो ही मौजूदा समय में करिश्माई फॉर्म में है। राहुल ने आईपीएल में भी अपने बल्ले से धमाल मचाया था हालांकि पंत के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं गया था। 

Asia Cup के लिए हरभजन सिंह ने चुनी टीम 

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल/ऋषभ पंत, रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़ें: संजू-अभिषेक ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर सूर्या-तिलक-रिंकू, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए सामने आई 15 सदस्यीय टीम इंडिया

FAQs

श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टी20 मैच कब खेला था?
श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टी20 मैच 2023 में खेला था।
एशिाय कप 2025 में कितने मैच खेले जाएंगे?
एशिाय कप 2025 में कुल 19 मैच खेले जाएंगे।

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!