Asia Cup: एशिया कप (Asia Cup) को शुरु होने में अब बस चंद दिन ही बचे हैं। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होने वाला है और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितबंर को होगा। इस टूर्नामेंट से पहले इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमें अपनी तैयारी पुख्ता करने में जुटी हुई है। भारतीय टीम भी अब अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। कई टीमों का प्रारंभिक स्क्वॉड भी सामने आ गया है।
इसी दौरान अब एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत की टीम भी सामने आ रही है। जिसमें बीसीसीआई टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के नाम पर भी विचार कर रहे हैं। इसके साथ ही जायसवाल और साई सुदर्शन को भी टीम में शामिल करने की बात चल रही है तो आईए जानते हैं एशिया कप के लिए कैसी हो सकती है भारतीय टीम-
Asia Cup में 10 से शुरु होगा भारत का अभियान
आर्टिकल में आगे बढ़ने से पहले बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) का आरंभ 9 सितंबर से हो रहा है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के साथ करेगी। इसके बाद टीम को 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ महामुकाबला खेलना है। यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि WCL में भारतीय टीम ने पाक के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था तो क्या यहां पर भारत और पाकिस्तान भिड़ती है या नहीं देखना दिलचस्प होगा। इसके अलवा भारत अपने लीग स्टेज का आखिरी मैच 19 सितंबर के साथ ओमान के साथ खेलेगी।
यह भी पढ़ें: हार्दिक, अभिषेक, अमित, सुमित, हरमनप्रीत (कप्तान)…ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 24 सदस्यीय टीम इंडिया के दल की घोषणा
गिल, जायसवाल और सुदर्शन को मिल सकता मौका
एशिया कप के शुरु होने से पहले बीसीसीआई अब टीम के सेलेक्शन में जुट गई है। साथ ही खिलाड़ी भी कड़ी मेहनत करने में जुट चुके हैं ताकि वह इस टूर्नामेंट के लिए चयनित हो सके। लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के सेलेक्शन को लेकर कुछ रिपोर्ट्स आ रही है। दरअसल कुछ गुप्त सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई एशिया कप के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के चुनाव पर विचार कर रही है।
दोनो खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और बीसीसीआई उन्हें इस टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा बना सकती है। इतना ही नहीं बल्कि इसके लिए साई सुदर्शन को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। भले ही सुदर्शन टेस्ट सीरीज में कुछ खास कर नहीं पाए लेकिन टी20 लीग आईपीएल उनका बल्ले खूब चला था जिस कारण बीसीसीआई उन्हें एशिया कप में शामिल कर सकती है।
🚨 GILL & JAISWAL FOR ASIA CUP 🚨
– Gill, Jaiswal, Sai Sudharasan are likely to be part of the Asia Cup 2025. [PTI] pic.twitter.com/dKWexnuA7z
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2025
Asia Cup 2025 के लिए संभावित टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
Disclaimer: एशिया कप के लिए यह लेखक की संभावित टीम है। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम की घोषणा नहीं हुई है।