Posted inAsia Cup

Bangladesh और Sri Lanka मैच के लिए Team India घोषित, इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Team India announced for Bangladesh and Sri Lanka match, these 15 players got golden opportunity

Team India – एशिया कप 2025 (एशिया Cup) में जीत की हैट्रिक लगा चुकी टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान के बाद अब सुपर-4 के अगले दो बड़े मुकाबलों में बांग्लादेश और श्रीलंका से भिड़ने जा रही है। लेकिन आगे बढ़ने से पहले याद दिला दे भारतीय टीम (Team India) ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, यूएई और ओमान को हराकर अपनी ताकत साबित कर दी थी।

लेकिन अब सुपर-4 में जगह पक्की करने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (24 सितंबर) और श्रीलंका (26 सितंबर) के खिलाफ मुकाबलों के लिए अपनी स्क्वॉड घोषित कर दी है। साथ ही गौरतलब ये है कि इस 15 सदस्यीय टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि कुछ युवा सितारों को भी सुनहरा मौका दिया गया है। तो चलिए विस्तार से इस स्क्वार्ड के बारे में जानते है। 

कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्य के कंधों पर होगी

Suryakumar Yadavदरअसल, टीम इंडिया (Team India) कि कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कंधों पर हो सकती है। ऐसा इसलिए क्यूंकि SKY की कप्तानी में भारत (Team India) ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और ग्रुप स्टेज में हर मैच जीतकर सुपर-4 तक का सफर तय किया।

Also Read – सिर्फ 6 टेस्ट और करियर का The End, वेस्टइंडीज़ सीरीज से भी बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

वहीं, उप-कप्तान का रोल शुभमन गिल (Shubhman Gill) निभा सकते है। हालांकि सोचने वाली बात ये भी है कि  उनके बल्ले से अब तक ज्यादा रन नहीं निकले हैं, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा दिखा रहा है।

ओपनिंग में गिल के साथ अभिषेक शर्मा

साथ ही बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ ओपनिंग में गिल (Shubhman Gill) के साथ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) उतर सकते है, जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और शानदार लय में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) में मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए तिलक वर्मा(Tilak Verma), हार्दिक पंड्या (hardik pandya) और शिवम दुबे (Shivam Dubey) को टीम में रखा जा सकता है।

क्यूंकि इन खिलाड़ियों की खासियत है कि ये जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी का विकल्प भी उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर की भूमिका इस बार संजू सैमसन (sanju samson) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) दोनों निभा सकते हैं। याद दिला दे सैमसन (sanju samson) ने ओमान के खिलाफ 56 रनों की पारी खेलकर खुद को साबित किया था, जबकि जितेश अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं।

गेंदबाजी यूनिट में कुलदीप, वरुण और बुमराह 

तो वहीं टीम इंडिया (Team India) कि गेंदबाजी विभाग में स्पिन और पेस दोनों का संतुलन दिखाई दे रहा है। कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पिन की कमान संभाल सकते है, जबकि तेज गेंदबाजी में टीम इंडिया (Team India) कि के पास जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे तीन पेसर्स होंगे। साथ ही बुमराह की वापसी से गेंदबाजी और भी धारदार हो सकती है।

हालांकि अक्षर पटेल का खेल पाना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा, लेकिन अगर वह उपलब्ध होते हैं तो टीम इंडिया (Team India) को बैट और बॉल दोनों में बैलेंस देंगे। और आखिर में टीम इंडिया (Team India) कि इस स्क्वॉड में एक और खास नाम है – रिंकू सिंह, जिन्होंने T20 में फिनिशर के तौर पर शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा है। लिहाज़ा अब उन्हें सुपर-4 में उन्हें बांग्लादेश या श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश और श्रीलंका मैच के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रिंकू सिंह।

Also Read – Asia Cup में बचे 3 मैचों के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, Gujarat Titans और Rajasthan Royals के प्लेयर्स बाहर

FAQs

बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान रहेंगे।
क्या अक्षर पटेल टीम इंडिया का हिस्सा होंगे?
अक्षर पटेल स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं, लेकिन उनकी फिटनेस पर अंतिम निर्णय मैच से पहले लिया जाएगा।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!