Team India Squad For Rising Star Asia Cup 2025: 14 नवंबर से शुरू होने जा रहे है एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और इस स्क्वाड में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी मौका मिला है। इतना ही नहीं बल्कि इस स्क्वाड में जितेश शर्मा और अभिषेक पोरेल जैसे धुरंधर खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं। तो आइए एक बार स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
बीसीसीआई ने किया स्क्वाड का ऐलान
दरअसल, 14 नवंबर से कतर में राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें इंडिया की जूनियर टीम यानी इंडिया ए खेलते नजर आने वाली है और इसी के लिए बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान किया है। बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों को मैन जबकि पांच को स्टैंड बाय पर रखा है।
जितेश शर्मा और नमन धीर को बनाया है कप्तान
बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी जितेश शर्मा के कंधों पर सौंपी है, जो कि आईपीएल 2025 में कुछ मुकाबलों में आरसीबी (RCB) की कप्तानी भी करते नजर आए थे। वहीं नमन धीर को उप कप्तान का पदभार सौंपा गया है। इस स्क्वाड में कई उभरते सितारों को मौका मिला है और उन्हीं में से एक हैं वैभव सूर्यवंशी।
🚨 News
India’s squad for Rising Star Asia Cup announced. Details 🔽https://t.co/6JnMQBUGEp#AsiaCupRisingStars
— BCCI (@BCCI) November 4, 2025
वैभव सूर्यवंशी समेत इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

2025 राइजिंग स्टार्स एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया ए के स्क्वाड में जितेश शर्मा और नमन धीर के अलावा वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नेहाल वाधेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, अभिषेक पोरेल (WK), युद्धवीर सिंह चरक और सुयश शर्मा को मुख्य स्क्वाड में मौका दिया है।
जबकि गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियन, समीर रिज़वी और शेख रशीद स्टैंड-बाय प्लेयर के तौर पर स्क्वाड का हिस्सा हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि लास्ट टाइम जब टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शिरकत की थी तो वह खिताब जीतने से चूक गई थी। इंडिया को लास्ट टाइम तिलक वर्मा लीड करते नजर आए थे और उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए इंडिया का स्क्वाड
जितेश शर्मा (C), नमन धीर (VC), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वाधेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजय कुमार वैशाक, अभिषेक पोरेल (WK), युद्धवीर सिंह चरक और सुयश शर्मा।
स्टैंड-बाय प्लेयर: गुरनूर सिंह बरार, कुमार कुशाग्र, तनुष कोटियन, समीर रिज़वी और शेख रशीद।