Team India: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच कुछ समय पहले जब युद्ध की स्थिति थी और दोनों देश एक दूसरे पर हमला कर रहे थे तब भारत ने अपना पक्ष बिल्कुल साफ कर दिया था कि अब पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के रिश्ते नहीं रखे जायेंगे.
हालाँकि अभी भी दोनों देशों के रिश्ते अच्छे नहीं हुए है लेकिन एशिया कप में दोनों टीमें साथ में खेलती हुई नजर आ सकती है. एशिया कप के बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया (Team India) ने अपने दल का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट के लिए मुंबई के खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान बनाया गया है.
WCL में पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी भारत
दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स (WCL) का आयोजन इसी महीने इंग्लैंड में होना है. इंग्लैंड में होने वाली इस वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड की शुरुआत 18 जुलाई से होनी वाली है जबकि इसका फाइनल मुकाबला 2 अगस्त को एजबेस्टन में खेला जायेगा.
Also Read: पूरे खेल जगत में पसरा मातम! 28 साल के दिग्गज खिलाड़ी की कार एक्सीडेंट में हुई दर्दनाक मौत
वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग में 6 टीमें भाग लेती हुई दिखेंगी, जिसमें इंडिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस शामिल है.
युवराज संभालेंगे Team India चैंपियंस की कप्तानी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड लीग में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके युवराज सिंह टीम की कमान संभालते हुए दिखेंगे. युवराज सिंह इसके पहले भी इस टूर्नामेंट में कप्तानी संभाल चुके है और उनकी कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ख़िताब जीतने में भी सफल हुई है. जिसके चलते उनके ऊपर फिर से भरोसा दिखाते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इंडिया चैंपियंस युवराज की कप्तानी में लगातार ख़िताब जीतने के इरादे से उतरेगी.
Also Read: धोनी ने बदला अपना उत्तराधिकारी! रुतुराज को हटाकर इस 30 साल के खिलाड़ी को सौंपी जाएगी CSK की कमान
वहीँ आईपीएल में मुंबई इंडियंस का प्रमुख हिस्सा रहने वाले और उनके पूर्व कप्तान हरभजन सिंह इस टूर्नामेंट में उपकप्तानी के रोल में दिख सकते है. हरभजन इसके पहले भी टीम की कमान संभाल चुके है और उन्हें लीडरशिप का अच्छा ख़ासा अनुभव भी है. हरभजन सिंह और युवराज सिंह की दोस्ती काफी अच्छी है इसलिए लीडरशिप में दोनों की जोड़ी रंग जमा सकती है.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स के लिए भारत की टीम
विनय कुमार, हरभजन सिंह, पार्थिव पटेल, यूसुफ पठान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, नमन ओझा, मुनाफ पटेल, रीतिंदर सोढ़ी, आरपी सिंह, अशोक डिंडा, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, रॉबिन उथप्पा, प्रज्ञान ओझा