Posted inAsia Cup

16 खिलाड़ियों की टीम इंडिया फिक्स, एशिया कप 2025 में मचेगा कोहराम, स्क्वॉड में सिर्फ 3 बूढ़े प्लेयर्स को मौका

Asia Cup

Asia Cup 2025: टीम इंडिया (Team India) को इस साल एशिया कप में हिस्सा लेना है. एशिया कप एशिया का सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. एशिया कप का आयोजन इसी साल होना है. एशिया कप का आयोजन सितम्बर में होना है और इसके होस्टिंग राइट्स इंडिया के पास है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है.

जिसके लिए टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. आईसीसी इवेंट हो या मल्टीनेशन टूर्नामेंट हो उसमें वरिष्ठ खिलाड़ियों की भी आवश्यकता भी होती है क्योंकि दबाव में वो अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. तो चलिए जानते हैं कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

इन 3 खिलाड़ियों को भी Asia Cup 2025 में मौका

16 खिलाड़ियों की टीम इंडिया फिक्स, एशिया कप 2025 में मचेगा कोहराम, स्क्वॉड में सिर्फ 3 बूढ़े प्लेयर्स को मौका 1दरअसल एशिया कप में इस बार टीम इंडिया काफी युवा है. क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के संन्यास लेने से कई नए खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली थी. हालाँकि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में नए खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी जगह दी जाएगी ताकि टीम का बैलेंस अच्छा बनाया जा सकें.

अक्षर पटेल भी है टीम के अनुभवी खिलाड़ी

रविंद्र जडेजा के संन्यास लेने से अक्षर पटेल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के लिए दरवाजे खुल गए है. जडेजा के होने की वजह से उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता था लेकिन अब उन्हें लगातार मौका मिल सकता है. अक्षर पटेल टीम इंडिया के साथ कई सालों से है लेकिन वो लगातार खेल नहीं पा रहे थे पर अब वो टीम में खेलते हुए दिखेंगे। अक्षर पटेल एक दशक से ज्यादा से टीम इंडिया का हिस्सा थे और वो काफी एक्सपीरियंस खिलाड़ी है.

सूर्यकुमार यादव भी टीम के वृद्ध खिलाड़ियों में से है. उनकी उम्र 34 साल है. उन्हें भी इंडिया के लिए खेलते हुए 5 साल होने वाले है. सूर्या ने अब तक टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें कप्तान भी बनाया गया है. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक जो भी सीरीज खेली है उसमें उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है और इस लय को वो एशिया कप में भी कायम रखना चाहेंगे.सूर्या टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिक्सचर चाहेंगे ताकि टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

वरुण के ऊपर निर्भर है टीम इंडिया का स्पिन गेंदबाजी विभाग

वहीँ टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में मौका दिया जा सकता है. वरुण चक्रव्रती ने जब से टीम इंडिया के लिए दोबारा वापसी की है तब से उनको खेलना काफी मुश्किल हो गया है. वरुण चक्रवर्ती ने न सिर्फ टी20 बल्कि वनडे क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वरुण चक्रवर्ती के आने से टीम इंडिया का स्पिन गेंदबाजी आक्रमण काफी बढ़िया हो गया है.

एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

नोट: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड कुछ इस प्रकार हो सकता है. हालाँकि अभी बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।

Also Read: पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया! राहुल-अय्यर बाहर, संजू-जायसवाल को मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!