Mohammad Nawaz Big Threat For Team India: एशिया कप 2025 की शुरुआत आज से यानी 9 सितंबर से होने जा रही है। 20 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 19 मैच खेले जाएंगे। इस बार एशिया कप का फॉर्मेट टी20 है, क्योंकि अगले साल T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। एशिया कप का पहला मैच ग्रुप बी में शामिल अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच है। वहीं ग्रुप ए में शामिल टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी।
भारत के ग्रुप (Team India’s Asia Cup Group) में यूएई के अलावा पाकिस्तान और ओमान भी है। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे मजबूत प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को माना जा रहा है, क्योंकि अन्य दो विरोधी टीमों के पास उतने माहिर खिलाड़ी नहीं हैं, जो सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को ज्यादा परेशानी में डाल सकें। भारत को पाकिस्तान से 14 सितंबर को मुकाबला खेलना है।
वैसे तो पाकिस्तान के पास कई खास खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन एक ऐसा प्लेयर है जो टीम इंडिया (Team India) के लिए ज्यादा बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। हम आपको उसी पाकिस्तानी के खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे भारतीय टीम को सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।
पाकिस्तान का यह खिलाड़ी बन सकता है Team India के लिए बड़ा खतरा
आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में कौन सा पाकिस्तानी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा होगा, तो हम आपको बता दें कि यह कोई और नहीं, बल्कि ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज हैं। नवाज एक बाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी मैच जिताने का माद्दा रखते हैं। इसका हालिया उदाहरण हमें यूएई टी20 ट्राई सीरीज में भी देखने को मिला, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था।
मोहम्मद नवाज ने यूएई टी20 सीरीज में गेंदबाजी में 11.70 की औसत से सबसे ज्यादा 10 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्लेबाजी में 120 रन बनाए। नवाज ने फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की और 5 विकेट झटके। इस तरह वह किसी मेंस टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में फाइव विकेट हॉल लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) को सावधान रहने की जरूरत है।
Hat-trick ✅
Five-for ✅Mohammad Nawaz was at his lethal best in the tri-series final 💪#PAKvAFG 📲 https://t.co/JCwyJ3aGho pic.twitter.com/NOjmepayb8
— ICC (@ICC) September 8, 2025
मोहम्मद नवाज का कैसा रहा है टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन?
31 वर्षीय मोहम्मद नवाज पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं। एक समय इस स्पिन ऑलराउंडर को लगातार खिलाया जा रहा था लेकिन फिर ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि, नवाज की अब फिर से वापसी हो गई है और उन्हें एशिया कप 2025 के लिए भी चुना गया है। टी20 इंटरनेशनल में नवाज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 71 मैचों में गेंदबाजी में 22.55 की औसत से 70 विकेट झटके हैं। जबकि बल्लेबाजी में 132.64 के स्ट्राइक रेट से 638 रन बनाए हैं।
यूएई की पिचों पर नवाज अपनी स्पिन गेंदबाजी से काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं। भारतीय बल्लेबाजों को नवाज के खिलाफ काफी होशियारी से बल्लेबाजी करनी होगी, क्योंकि अगर नवाज का जादू चला तो फिर भारत को हराना पाकिस्तान के लिए उतना मुश्किल नहीं रहेगा।