Posted inAsia Cup

Asia Cup फाइनल के लिए Team India का अधिकारिक ऐलान, Surya की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Asia Cup फाइनल के लिए Team India का अधिकारिक ऐलान, Surya की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Team India Squad For Asia Cup Final: एशिया कप 2025 के फाइनल की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से शुरू हुए टूर्नामेंट में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन ग्रुप स्टेज से अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की विदाई हो गई। वहीं भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर 4 राउंड में जगह बनाई। ग्रुप स्टेज में भारत और श्रीलंका ने अपने-अपने सभी तीन मैच जीते थे। हालांकि, सुपर 4 में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।

भारत ने अभी तक इस राउंड में ही एक ही मैच खेला है और उसमें पाकिस्तान को मात दी थी। उसकी दूसरे मैच में टक्कर बांग्लादेश और तीसरे में श्रीलंका से होनी है। वहीं श्रीलंका की टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान से हार चुकी है। ऐसे में उसे फाइनल की रेस से लगभग बाहर माना जा रहा है। वहीं भारतीय टीम को एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final) में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी।

अगर टीम इंडिया ने ऐसा किया तो श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले ही वह 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में जगह बना लेगी। एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत ने अपने स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ियों का चयन किया था और अब लगभग साफ हो गया है कि कौन से 15 खिलाड़ी टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा होंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में इन 15 के ऊपर भारत को उसका नौवां एशिया कप टाइटल दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

ये 15 खिलाड़ी Asia Cup के फाइनल के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल!

Asia Cup फाइनल के लिए Team India का अधिकारिक ऐलान, Surya की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए BCCI की चयन समिति ने 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान किया था। उस समय सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया था, जबकि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई। इसके अलावा भारतीय टीम के स्क्वाड में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को चुना गया था।

अब इन्हीं खिलाड़ियों के एशिया कप के फाइनल के लिए भी स्क्वाड में रहने की उम्मीद है। अगर कोई इंजरी की समस्या नहीं होती है तो फिर इसी स्क्वाड के साथ सूर्यकुमार और हेड कोच गौतम गंभीर खिताबी जंग जीतने उतरेंगे। हालांकि, कोई इंजरी होती है तो फिर भारत के पास रिजर्व में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल का विकल्प मौजूद है। जरूरत के हिसाब से इनमें से किसी को भी मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है।

एशिया कप (Asia Cup) 2025 फाइनल के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा

Asia Cup के फाइनल में टीम इंडिया के पहुंचने का समीकरण

भारत ने एशिया कप के सुपर राउंड में अभी तक 1 मैच खेला है और उसके 2 अंक हैं, जबकि नेट रन रेट +0.689 का है। सुपर 4 में जो दो टीमें टॉप पर रहती हैं, उनके बीच ही फाइनल खेला जाता है। भारत के अभी 2 मैच शेष हैं। ऐसे में अगर उसने अपना एक भी मैच अच्छे मार्जिन से जीत लिया तो फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं अगर भारत अपना अगला मैच हार भी जाता है तो भी उसके पास आखिरी मैच में श्रीलंका को हराकर आगे जाने का मौका होगा।

FAQs

एशिया कप 2025 का फाइनल कब खेला जाना है?
एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है।
भारत ने अब तक कितनी बार एशिया कप का फाइनल जीता है?
भारत ने अब तक 8 बार एशिया कप का फाइनल जीता है।
एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान का कितनी बार सामना किया है?
एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का अभी तक एक भी बार मुकाबला नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Asia Cup फाइनल से पहले Team India पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, 5 दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल, अगले 3 महीनों के लिए बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!