Posted inAsia Cup

Asia Cup फाइनल मुकाबले के लिए ऐसी है भारत की संभावित प्लेइंग 11, इन्हें ही कोच गंभीर देंगे मौका

Asia Cup फाइनल मुकाबले के लिए ऐसी है भारत की संभावित प्लेइंग 11, इन्हें ही कोच गंभीर देंगे मौका

Team India Playing 11 Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का सुपर 4 राउंड खत्म होने में अभी एक मैच शेष है, जो आज भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला है। हालांकि, इस मैच की चर्चा उतनी ज्यादा नहीं हो रही है, क्योंकि यह औपचारिक मात्र है। कल जब पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया तो उसने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि टीम इंडिया ने पहले ही खिताबी मैच में अपनी जगह बना ली थी। इसी वजह से भारत बनाम श्रीलंका मैच की अहमियत पूरी तरह से कम हो गई।

अब सभी की नजर 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के फाइनल मैच (IND vs PAK Asia Cup Final) पर है। वैसे तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच हमेशा से फैंस के लिए खास होता है लेकिन इस बार इसकी अहमियत कुछ ज्यादा है। इसके पीछे की वजह है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने को लेकर काफी बवाल हुआ था लेकिन जब भारत ने उन्हें हराया तो इंडियन फैंस खुश नजर आए। इसके बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ भी नहीं मिलाया।

अब एक बार फिर से टीम इंडिया के फैंस चाहते हैं कि फाइनल में पाकिस्तान को हराकर जलील किया जाए। बता दें कि 41 साल में यह पहला मौका है, जब एशिया कप (Asiia Cup) का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान को भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में हराया, वहीं अब उसकी नजर फाइनल में भी मात देनी की होगी। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर फाइनल में किन 11 खिलाड़ियों (Team India Playing 11 Asia Cup Final Against Pakistan) को मौका दे सकते हैं, उनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Asia Cup के फाइनल में इन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं गंभीर

Asia Cup फाइनल मुकाबले के लिए ऐसी है भारत की संभावित प्लेइंग 11, इन्हें ही कोच गंभीर देंगे मौका

भारतीय टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अभी तक कोई भी टीम नहीं हरा पाई है। ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया का कम्पटीशन खुद से ही है। हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कुछ कमियां जरूर नजर आई थीं लेकिन गेंदबाजों ने स्टेप-अप किया और भारतीय टीम को जीत दिला दी। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ मैच काफी मैच कुछ खास खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होगा, अगर फ्लॉप रहे तो उन्हें फाइनल में ड्रॉप किया जा सकता है।

हालांकि, एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्माशुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी का खेलना तय है। इन दोनों ने अभी तक काफी अच्छा किया है और एक बार फिर इनसे धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं। वहीं फिर तिलक वर्मा को मौका मिल सकता है। अगर वह श्रीलंका के खिलाफ नहीं चले तो फिर उन्हें फाइनल से बाहर किया जा सकता है।

फिर हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर संजू सैमसन नजर आ सकते हैं। हार्दिक का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है लेकिन संजू संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। इसी वजह से उन पर भी श्रीलंका के खिलाफ मैच में नजर रहेगी और अगर उनका बल्ला नहीं चलता तो फिर जितेश शर्मा को खिलाया जा सकता है। शिवम दुबे और अक्षर पटेल के प्रदर्शन भी सभी की नजर रहेगी लेकिन फाइनल में इनका खेलना लगभग तय है। वहीं गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह की जगह पक्की मानी जा सकती है।

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/ रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा (विकेटीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

नोट: एशिया कप 2025 के लिए लेखक ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 अपने हिसाब से चुनी है। भारत की आधिकारिक अंतिम एकादश इससे अलग हो सकती है। 

FAQs

एशिया कप 2025 का फाइनल कब और कहां खेला जाना है?
एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई में खेला जाना है।
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक Asia Cup के फाइनल में कितनी बार टक्कर हो चुकी है?
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक Asia Cup के फाइनल में एक भी बार मैच नहीं हुआ है। यह उनके बीच पहली टक्कर होगी।

यह भी पढ़ें: Asia Cup फाइनल के लिए Team India का अधिकारिक ऐलान, Surya की कप्तानी में इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!