Posted inAsia Cup

Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, 2023 एशिया कप जिताने वाले खिलाड़ियों में से सिर्फ 4 को मौका

Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, 2023 एशिया कप जिताने वाले खिलाड़ियों में से सिर्फ 4 को मौका

Team India Predicted Playing 11 Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए फैंस में काफी उत्साह है, क्योंकि सीमित ओवरों के फॉर्मेट में टीम इंडिया कई महीनों के बाद एक्शन में नजर आने वाली है। वहीं बात की जाए टी20 फॉर्मेट की तो इसमें भारत ने अपनी आखिरी सीरीज साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।

अब कई महीनों के बाद टीम इंडिया एक बार फिर इस फॉर्मेट में खेलती नजर आएगी, क्योंकि 2026 T20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एशिया कप (Asia Cup) भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होनी है। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होनी है और इस बार टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा। भारत समेत कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा लेती नजर आएंगी।

भारतीय टीम ग्रुप ए में शामिल है और उसके साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान को भी इसमें जगह मिली है। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से खेलना है। इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से टक्कर लेनी है, जबकि 19 सितंबर को ओमान से मैच होना है।

BCCI ने Asia Cup के लिए इन भारतीय खिलाड़ियों का किया है चयन

Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, 2023 एशिया कप जिताने वाले खिलाड़ियों में से सिर्फ 4 को मौका

एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए बीसीसीआई ने 19 अगस्त को टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। स्क्वाड की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। हालांकि, उपकप्तानी के मोर्चे पर बदलाव हुआ है और अक्षर पटेल की जगह शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जसप्रीत बुमराह भी स्क्वाड में शामिल हैं।

दो विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को मौका मिला है। इसके अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे प्लेयर्स भी जगह बनाने में कामयाब रहे।

एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत का स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Asia Cup के लिए भारत की प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी आ सकते हैं नजर

एशिया कप के लिए भारत की प्लेइंग 11 के बारे में भी काफी चर्चा हो रही है। अभी तक आधिकारिक रूप से इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल के नजर आने की उम्मीद है। वहीं इसके बाद, नंबर 3, 4 और 5 पर क्रमशः तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं।

इसके बाद विकेटकीपर और फिनिशर के रोल के लिए जितेश शर्मा  का नाम लगभग फाइनल है। फिर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं। स्पेशलिस्ट स्पिनर्स के रूप में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की दावेदारी लगभग पक्की है। तेज गेंदबाजी के मोर्चे पर जसप्रीत बुमराह का साथ देते हुए अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं।

2023 Asia Cup का फाइनल जिताने वाले वाले सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही मौका मिलने की उम्मीद

इस बार एशिया कप में 2023 का टूर्नामेंट जीतने वाले 11 खिलाड़ियों में से सिर्फ 4 को ही मौका मिलने के आसार हैं। श्रीलंका के खिलाफ दो साल पहले हुए एशिया कप के फाइनल में भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज शामिल थे।

एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारत की प्लेइंग में शुभमन, हार्दिक, कुलदीप और बुमराह को ही जगह मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अन्य खिलाड़ियों में से कुछ ने इस फॉर्मेट से इंटरनेशनल लेवल पर संन्यास ले लिया है, जबकि कुछ का चयन नहीं हुआ है।

एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

FAQs

2023 एशिया कप का फाइनल किसके बीच खेला गया था?
2023 एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने बाजी मारी थी।
एशिया कप 2025 में भारत को अपना पहला मैच कब खेलना है?
एशिया कप 2025 में भारत को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है।

यह भी पढ़ें: आज 35 नहीं बल्कि 43 साल के हुए Mohammed Shami, वायरल तस्वीर से उनकी एज फ्रॉड का हुआ खुलासा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!