Posted inAsia Cup

संजू-कुलदीप-तिलक वर्मा बाहर, Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 पूरी तरह से साफ

संजू-कुलदीप-तिलक वर्मा बाहर, Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 पूरी तरह से साफ

Team India Playing 11 For Asia Cup 2025: एशिया कप की जंग 9 सितंबर से शुरू होने वाली है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि अगले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। उपमहाद्वीप के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम भी कमर कस चुकी है और यूएई पहुंच गई है। भारत की टीम ग्रुप ए में शामिल है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान भी है।

भारत को एशिया कप (Asia Cup) में अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलना है। उसकी टक्कर यूएई से होगी। इसके बाद, दूसरा और बड़ा मैच पाकिस्तान से होगा, जो 14 सितंबर को खेला जाना है। 19 सितंबर को टीम इंडिया अपना आखिरी ग्रुप मैच ओमान से खेलेगी। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारत की प्लेइंग 11 को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि किन ग्यारह प्लेयर्स को मौका मिलेगा और कौन बाहर बैठेगा। हम आपको भारत की संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी देने जा रहे हैं।

Asia Cup में भारत की प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

संजू-कुलदीप-तिलक वर्मा बाहर, Asia Cup 2025 के लिए भारत की प्लेइंग 11 पूरी तरह से साफ

एशिया कप (Asia Cup) में भारत की प्लेइंग 11 क्या होगी, ये तो जब मैच होंगे तभी पता चलेगा लेकिन अभी के आधार पर कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल लग रहा है। इन खिलाड़ियों में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और कुलदीप यादव का नाम शामिल है। संजू ओपनिंग करते हैं लेकिन अब शुभमन गिल की वापसी हो गई है और वह उपकप्तान भी है। इसी वजह से संजू का पत्ता कटना तय है और उनके स्थान पर विकेटकीपर के रूपप में जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है।

तिलक वर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी जगह भी बनती नहीं दिख रही है। तिलक की जगह शिवम दुबे को मौका दिया जा सकता है, जो स्पिनर्स के खिलाफ बड़े हिट लगाने के लिए मशहूर हैं, साथ ही मध्यम गति से गेंदबाजी भी कर लेते हैं। फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या के साथ रिंकू सिंह को एडजस्ट करने के लिए कुलदीप यादव को ड्रॉप किया जा सकता है। स्पिन विभाग में ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ वरुण चक्रवर्ती को चुना जा सकता है। इस तरह टीम का कॉम्बिनेशन बेहतर नजर आ सकता है।

इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में Asia Cup के दौरान मिल सकता है मौका

एशिया कप (Asia Cup) में भारत की प्लेइंग 11 का जिक्र करें तो ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी पक्की है। नंबर 3 पर तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव खुद नजर आ सकते हैं, वहीं इसके बाद शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

निचले क्रम में विकेटकीपर जितेश शर्मा, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल पर दारोमदार होगा। अक्षर पर दोहरी जिम्मेदारी होगी, क्योंकि उन्हें बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाना होगा। स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के तौर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलने की उम्मीद है। तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का खेलना लगभग तय है।

एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारत की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

नोट: भारत की प्लेइंग 11 का चयन लेखक ने अपनी राय से किया है। अभी तक आधिकारिक प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है। 

एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारत के ग्रुप मैचों का शेड्यूल

तारीख मैच स्थान
10 सितंबर, बुधवार भारत बनाम यूएई दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
14 सितंबर, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
19 सितंबर, शुक्रवार भारत बनाम ओमान दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

FAQs

एशिया कप में टीम इंडिया की कमान किसके हाथ है?
एशिया कप में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे।
एशिया कप में भारत का पहला मैच कब है?
एशिया कप में भारत का पहला मैच 10 सितंबर को है।

यह भी पढ़ें: Zimbabwe vs Sri Lanka, 2nd T20I Match Preview in Hindi: फिर जीतेगी श्रीलंका या जिम्बाब्वे करेगी उलटफेर, हेड टू हेड, पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीम और प्लेइंग XI की जानकारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!