India vs Pakistan: एशिया कप (Asia Cup) 2025 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर चर्चा जारी है। हालांकि, इस बार मैच को देखे जाने से ज्यादा भारतीय फैंस द्वारा बायकाट की मांग की जा रही है। पहले माना जा रहा था कि पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत शायद एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा या फिर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार कर देगा लेकिन दोनों ही चीजें नहीं हुईं।
बीसीसीआई की तरफ से आए बयान में कहा गया कि वे चाहकर भी मल्टी नेशन टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इससे आईसीसी और एशियन क्रिकेट काउंसिल के नियमों का उल्लंघन हो जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ खेलती नजर आएगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई में 14 सितंबर को खेला जाना है।
भले ही भारत ने इस बार एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इंकार ना किया हो लेकिन साल 1986 में टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट से ही अपना नाम वापस ले लिया था। इसके पीछे की पूरी कहानी हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।
1986 Asia Cup में Team India ने नहीं लिया था हिस्सा
एशिया कप (Asia Cup) का पहला संस्करण 1984 में खेला गया था। वनडे फॉर्मेट में खेले गए टूर्नामेंट को भारत ने अपने नाम किया था। इसका दूसरा संस्करण 1986 में श्रीलंका में खेला जाना था लेकिन गत विजेता होने के बावजूद टीम इंडिया ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। इसकी बड़ी वजह श्रीलंका में तनावपूर्ण माहौल था।
दरअसल, 1983 में श्रीलंका सरकार और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE) के बीच भीषण गृहयुद्ध की चपेट में था। इस संघर्ष की गंभीरता अनुराधापुरा नरसंहार से और भी बढ़ गई, जिसमें लगभग 146 नागरिकों की जान चली गई। ऐसी अस्थिर परिस्थितियों में अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भारत ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। इसी वजह से कपिल देव की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट में नहीं नजर आई थी।
भारत के हटने के कारण बांग्लादेश को Asia Cup में मिला था खेलने का मौका
1986 में खेले गए एशिया कप (Asia Cup) से भारत ने अपना नाम वापस लिया तो फिर तीन टीमों वाले टूर्नामेंट में श्रीलंका, पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश को भी खेलने का मौका मिला। इस तरह बांग्लादेश ने वनडे डेब्यू किया था। यह संस्करण एक राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट था जिसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे से एक-एक बार खेली थी और फिर टॉप 2 टीमों ने फाइनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान ने अपने दोनों मैच जीतकर श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन बाद में खिताबी मैच में श्रीलंका से हार का सामना किया था।
Asia Cup 2025 में दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़यों की कमी
भारत और पाकिस्तान इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही हैं। जहां टीम इंडिया ने बदलाव मजबूरी में किया, क्योंकि उसके दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान को अपने दिग्गज खिलाड़ियों को खराब फॉर्म के कारण बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा है। पिछले साल टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था, इसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने T20I से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसी वजह से ये तीनों ही एशिया कप (Asia Cup) 2025 का हिस्सा नहीं हैं।
वहीं पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शामिल नहीं हैं। एक समय ये दोनों खिलाड़ी सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करते थे, बाद में इस जोड़ी को अलग किया गया और बल्लेबाजी पोजीशन में भी बदलाव हुआ। लेकिन इसका खास फायदा नहीं हुआ। अब पाकिस्तान युवा खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ रही है, इसी वजह से बाबर और रिजवान को टी2 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है।