Asia Cup 2025: एशिया कप (Asia Cup 2025) को आगाज में अब चंद दिनो में ही होने वाला है। जिसके लिए भारतीय टीम ने अपने कमर कस ली है। इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक टीम की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन फिर भी टीम की रूपरेखा सामने आ रही है। इस टूर्नामेंट के लिए युवाओं को मौका दिया जा सकता है।
उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए कोच गौतम गंभीर अपने 3 लाडले खिलाड़ियों को जगह दे सकते हैं। गंभीर ने हमेशा ही अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है और एशिया कप में भी कुछ ऐसा ही हो सकती है।
Asia Cup के लिए सामने आई टीम
एशिया कप (Asia Cup 2025) की उल्टी गिनती शुरु हो गई है, इसका आगाज 9 सितबंर से होगा। टूर्नामेंट से पहले ही कई दिग्गज और बड़े-बड़े संस्थान अपनी टीम बना रहे हैं। इसी बीच पीटीआई के सूत्र से भारत की टीम सामने आ रही है। पीटीआई ने एक टीम की घोषणा की। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई द्वारा ऐलान के बाद टीम की कुछ ऐसी ही हो सकती है।
इस टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी जा सकती है। इसके अलावा शुभमन गिल की भी टी20 टीम में वापसी हो सकती है। गिल के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वह एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इस टीम में कोच गौतम गंभीर के 3 चहेते खिलाड़ियों को भी जगह दी जा सकती है।
Here’s a look at India’s likely squad for the Asia Cup 2025 — what changes would you make? 🇮🇳🤔#TeamIndia #AsiaCup #Cricket #Sportskeeda pic.twitter.com/eaPRFuV3YO
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 12, 2025
यह भी पढ़ें: 120 गेंदों में बने 427 रन… T20I में इस टीम ने भारत के पड़ोसी मुल्क के खिलाफ रचा नया इतिहास, पूरा क्रिकेट जगत हैरान
कोच गंभीर के 3 लाडले खिलाड़ियों को भी मौका
एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए कोच गौतम गंभीर के 3 लाडले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑलराउंडर वाशिंगट सुंदर, तेज गेंदबाज हर्षित राणा और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं। यह तीनों ही खिलाड़ी कोच गौतम गंभीर के दिल बेहद करीब हैं।
दरअसल हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं और गौतम गंभीर केकेआर के मेंटॉर रह चुके हैं जिस कारण वह दोनो खिलाड़ियों को टीम में मौका देते हैं। वही सुंदर की बात की जाए तो गंभीर सुंदर को काफी पंसद करते हैं क्योंकि फ्लॉप होने के बाद भी गंभीर उन्हें लगातार टीम में मौका दे रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
सूर्यकुमार की कप्तानी में बोर्ड अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दे सकती है।
एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दूबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, कप्तान गिल की GT से खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को मौका